मुजफ्फरपुर : सरैयागंज टावर, कंपनीबाग व जूरन छपरा इलाके की ट्रैफिक व्यवस्था को हल्का करने के उद्देश्य से सालों पहले सिकंदरपुर मन के बीचोबीच बना मैरिन ड्राइव रोड अब चकाचक होगा. लक्ष्मी चौक से पहले अधूरे सड़क का निर्माण सहित पूरे रोड में पोल व एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्णय निगम प्रशासन लेगा. इसके लिए 31 जुलाई को निगम बोर्ड की बैठक बुलायी गयी है.
बैठक में शहर की जर्जर सड़कों की मरम्मत व नाले पर स्लैब निर्माण कराने पर भी मुहर लगेगी. साथ ही शहरी क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल व जन-वितरण प्रणाली के दुकानों के संचालन व कबीर अंत्येष्टि योजना, लंबित वृद्धापेंशन समेत अन्य पेंशन योजना, नाले में मच्छर निरोधक दवा का छिड़काव कराने सहित 11 एजेंडों पर चर्चा होगी.
एसडीओ पूर्वी समेत अन्य अधिकारियों की मौजूदगी अनिवार्य : मेयर सुरेश कुमार ने बैठक के दौरान एसडीओ पूर्वी समेत दर्जनभर अधिकारियों की उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित कराने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया है. कहा कि बैठक के दौरान सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निदेशक, सीओ मुशहरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सिविल सर्जन समेत संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों को हर हाल में बैठक में मौजूद रहने का निर्देश दिया है. इसके लिए नगर आयुक्त को समय से इन अधिकारियों को सूचित करने को कहा है.