21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : मनाही के बावजूद कॉलेज वसूल रहे एडमिशन फीस

मुजफ्फरपुर : बीआरएबीयू प्रशासन की मनाही के बावजूद अधिकतर संबद्ध व अंगीभूत कॉलेजों में स्नातक के छात्रों से 300 रुपये की वसूली हो रही है. कुछ कॉलेज प्रॉस्पेक्टस नहीं दे रहे, तो 100 रुपये की छूट देते हुए आवेदन फॉर्म का 200 रुपये ले रहे हैं. कॉलेजों का तर्क है कि आवेदन शुल्क नहीं लेने […]

मुजफ्फरपुर : बीआरएबीयू प्रशासन की मनाही के बावजूद अधिकतर संबद्ध व अंगीभूत कॉलेजों में स्नातक के छात्रों से 300 रुपये की वसूली हो रही है.
कुछ कॉलेज प्रॉस्पेक्टस नहीं दे रहे, तो 100 रुपये की छूट देते हुए आवेदन फॉर्म का 200 रुपये ले रहे हैं. कॉलेजों का तर्क है कि आवेदन शुल्क नहीं लेने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से कोई निर्देश नहीं मिला है. जब निर्देश आयेगा, तो वे आवेदन फॉर्म व प्रॉस्पेक्टस का पैसा लेना बंद कर देंगे.
हालांकि मामला संज्ञान में आने पर विश्वविद्यालय की ओर से सभी कॉलेजों को दोबारा एडमिशन फीस लेने से मना किया जा चुका है. बीआरएबीयू के ओफएसएस के नोडल प्रभारी सीसीडीसी डॉ विजय कुमार ने गुरुवार को प्राचार्यों को फोन कर 300 रुपये का शुल्क लेने से मना किया. उन्होंने कहा कि बिहार बोर्ड पहले ही 300 रुपये जमा करा चुका है, जिसमें से 200 रुपये कॉलेजों को वापस होगा. ऐसे में एक छात्र से एडमिशन फीस के नाम पर दो बार वसूली गलत है. साथ ही चेतावनी भी दी कि इसकी जवाबदेही संबंधित कॉलेजों की ही होगी.
इन कालेजों में नहीं लिया जा रहा एडमिशन फीस : एमएसकेबी, नीतीश्वर, एलएनडी, एसकेएसडब्ल्यू कॉलेज में एडमिशन फीस नहीं लिया जा रहा है. वहीं, सीसीडीसी के कहने के बाद एलएनटी कॉलेज ने भी फीस लेना बंद कर दिया.
विवि की ओर से भेजा गया कॉलेजों को निर्देश : एडमिशन के समय फॉर्म के नाम पर हो रही वसूली को रोकने के लिए गुरुवार की शाम विवि की ओर से सभी कॉलेजों को निर्देश भेजा गया. ओएफएसएस के नोडल अधिकारी सीसीडीसी डॉ विजय कुमार ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को ई-मेल भेजकर कहा कि आवेदन पत्र भरवाने या बॉयोडाटा कलेक्शन के नाम पर किसी तरह का शुल्क नहीं लेना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें