23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

72 घंटे बाद भी नहीं लगा दवा व्यवसायी का सुराग

मुजफ्फरपुर : लापता दवा कारोबारी कुंदन सिंह का सुराग तीन दिनों बाद भी पुलिस को नहीं मिल सका है. पुलिस की कार्यशैली से लापता दवा व्यवसायी के परिजन भी क्षुब्ध दिख रहे हैं. उनके परिजनों ने पुलिस पर केस को गलत दिशा में ले जाने का आरोप लगाया है. पुलिस के इस रवैये की शिकायत […]

मुजफ्फरपुर : लापता दवा कारोबारी कुंदन सिंह का सुराग तीन दिनों बाद भी पुलिस को नहीं मिल सका है. पुलिस की कार्यशैली से लापता दवा व्यवसायी के परिजन भी क्षुब्ध दिख रहे हैं. उनके परिजनों ने पुलिस पर केस को गलत दिशा में ले जाने का आरोप लगाया है. पुलिस के इस रवैये की शिकायत वरीय अधिकारियों से करने की चेतावनी दी है.
गायब दवा व्यवसायी के परिजनों ने कहा है कि पुलिस पूर्व के मामले को लेकर इस केस की दिशा को भटकाने का प्रयास कर रही है. ऐसे में कुंदन सिंह के साथ कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है. उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व वे अपने रिश्तेदार की तबीयत बिगड़ने पर अचानक उसका इलाज कराने गये थे. किसी को सूचना नहीं देने के कारण परिवार के लोग कुछ देर के लिए परेशान हो गये. लेकिन खोजबीन के दौरान ही एक रिश्तेदार को लेकर अस्पताल जाने की जानकारी मिल गयी थी.
लेकिन पुलिस उक्त मामले का जिक्र करते हुए इस मामले को रहस्यमय बता जांच में शिथिलता बरत रही है. यहीं कारण है कि 72 घंटे बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है. इससे परिवार के लोग काफी चिंतित और परेशान हैं. पत्नी सपना सिंह और मां माधुरी सिंह समेत पूरे परिवार का रो -रो कर बुरा हाल है. वही कारोबारी की दोनों बहनें भी घटना की सूचना के बाद से घर आ गयी है.
गौरतलब हो कि विगत सोमवार को सदर थाना क्षेत्र के पंचवटी कॉलनी निवासी दवा कारोबारी कुंदन सिंह इमलीचट्टी चौक से रहस्यमय ढंग से लापता हो गये. वे सोमवार की सुबह अपने पुत्र के साथ जुरन छपड़ा स्थित दुकान पर आ रहे थे. इमलीचट्टी के पास वे अपने पुत्र की गाड़ी से उतर उसे वापस भेज दिया. इसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें