Advertisement
गंदगी से पटा शहर, बारिश के बाद और बिगड़ गयी सूरत
मुजफ्फरपुर : नगर निकायाें में सफाई कर्मियों का पद समाप्त करने के विरोध व न्यूनतम मजदूरी 600 रुपये प्रतिदिन की दर से निर्धारित करने समेत अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को पटना में निगम कर्मचारियों का आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन हुअा. मुजफ्फरपुर से सैकड़ों कर्मचारी इसमें शामिल हुए. इससे नगर निगम का प्रशासनिक व सफाई कार्य ठप […]
मुजफ्फरपुर : नगर निकायाें में सफाई कर्मियों का पद समाप्त करने के विरोध व न्यूनतम मजदूरी 600 रुपये प्रतिदिन की दर से निर्धारित करने समेत अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को पटना में निगम कर्मचारियों का आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन हुअा. मुजफ्फरपुर से सैकड़ों कर्मचारी इसमें शामिल हुए. इससे नगर निगम का प्रशासनिक व सफाई कार्य ठप रहा.
शहर की सड़कों पर मंगलवार को सुबह-सुबह न तो झाड़ू लगा और न ही कूड़ा का उठाव हुआ. दोपहर में बारिश होने के बाद कूड़ा-कचरा के बीच पानी सड़क पर लग गया. इससे शहर के प्रमुख सड़कों की स्थिति नारकीय हो गयी. सबसे ज्यादा परेशानी आमगोला, अघोरिया बाजार डॉ रदन रंजन के आवास के समीप, कलमबाग चौक जिला परिषद अध्यक्ष आवास के समीप, मालगोदाम चौक, इमलीचट्टी, केदारनाथ रोड आदि इलाके में हुई. यहां से लोगों को गंदगी के बीच गुजरना पड़ा.
बारिश के पानी के साथ स्टेशन रोड में फैला मैला
स्टेशन रोड की स्थिति सबसे ज्यादा नारकीय है. रेलवे के शौचालय का मैला बारिश के पानी के साथ सड़क पर फैल गया. इससे स्टेशन रोड में चलना मुश्किल हो गया. जिस वक्त बारिश हो रही थी. उस वक्त नगर निगम के गेट तक पानी जमा हो गया था. शाम तक सड़क पर जल जमाव के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement