तरारी विधायक ने तटबंध का दौरा कर जाना किसानों का हाल
Advertisement
चचरी के भरोसे कब तक चलेगी जिंदगी : सुदामा
तरारी विधायक ने तटबंध का दौरा कर जाना किसानों का हाल अौराई : औराई व कटरा में लखनदेई नदी का जमींदारी बांध अब तक टूटा होने से प्रखंड के हजारों किसानों ने खेती छोड़ दी है. औराई व कटरा के लोगों की जिंदगी चचरी के भरोसे रेंग रही है. किसानों को अनाज का उचित मुल्य […]
अौराई : औराई व कटरा में लखनदेई नदी का जमींदारी बांध अब तक टूटा होने से प्रखंड के हजारों किसानों ने खेती छोड़ दी है. औराई व कटरा के लोगों की जिंदगी चचरी के भरोसे रेंग रही है. किसानों को अनाज का उचित मुल्य तक नहीं मिल पा रही है, फिर भी केंद्र व राज्य सरकार किसानों की आय 2021 तक दोगुनी करने का खोखला दावा कर रही है.
ये बातें तरारी विधानसभा के भाकपा (माले) विधायक सुदामा प्रसाद ने औराई में प्रेस कांफ्रेंस कर कही. विधायक श्री प्रसाद ने वर्तमान राजनीतिक हालात को देश के लिए खतरा बताते हुए कहा की केंद्र सरकार जल, जंगल, जमीन व आकाश को भी कॉरपोरेट घरानों को बेच दिया ह. इससे पूर्व विधायक श्री प्रसाद ने औराई व कटरा के लखनदेई नदी के टूटे 22 स्थानों पर दौरा कर किसानों से बातचीत कर औराई व कटरा के किसानों की समस्या व बाढ़
की रोकथाम के लिए विधानसभा में प्रश्न उठाने की बात कही.
विधायक ने उपस्थित लोगों को पटना में होने वाले भाजपा भगाओ देश बचाओ सम्मेलन में शामिल होने का न्योता भी दिया. इंसाफ मंच के राज्य पार्षद आफताब आलम ने कहा कि औराई के किसानों को बाढ़ से मुक्ति व बिजली की सुविधा बहाल करने को लेकर जल्द ही भाकपा माले व इंसाफ मंच संयुक्त धरना प्रदर्शन करेगा. विधायक के साथ भाकपा माले के जिला सचिव कृष्ण मोहन प्रसाद, राज्य सचिव सुरज कुमार सिंह, इंसाफ मंच के राज्य अध्यक्ष इफतेखार आलम, मो. इजहार, मो. नेयाज, फहद जमां, तौकिर रहमानी, मो. एजाज, उमेश कुमार थे.
तटबंध मरम्मत नहीं करने पर नौ जुलाई को धरना प्रदर्शन: औराई. प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली लखनदेई नदी के आठ स्थानों पर टूटे तटबंध की मरम्मत नहीं करने, निर्मानाधीन थाना रोड में प्राक्कलित राशि का बोर्ड नहीं लगाने समेत कई मांगों को लेकर नौ जुलाई को राष्ट्रवादी क्रांति दल के बैनर तले प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा.
पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार साह ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर गांव गांव में जागरूकता चलाई जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement