मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस चौक के दवा व्यवसायी राकेश कुमार सिंह का गायब पुत्र शाश्वत शेखर बुधवार को शिवपुरी मुहल्ला स्थित रेलवे लाइन किनारे नाले के पास से बेहोशी की हालत में मिला. स्थानीय लोगों की सूचना पर वहां पहुंचे परिजन स्कूली छात्र को इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. छात्र के शरीर के कई चोट के निशान हैं. घटनास्थल से मिट्टी लगा छात्र का बैग व जूता भी बरामद हुआ है. परिजन इस मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. छात्र के गायब होने के बाद ही थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. लेकिन, पुलिस ने बरामदगी के लिए कोई कदम नहीं उठाया.
परिजनों ने बताया कि सोमवार को शाश्वत स्कूल के लिए घर से निकला था. देर शाम तक वह घर नहीं लौटा, तो खोजबीन शुरू की गयी. लेकिन, जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो काजीमोहम्मदपुर थाने में लिखित शिकायत की गयी. पुलिस उसे बरामद करने की बजाय टालमटोल का रवैया अपना रही थी. इसी बीच बुधवार की दोपहर शिवपुरी मुहल्ले के एक मित्र ने नाला के किनारे एक किशोर के बेहोश में पड़े होने की जानकारी दी.
मौके पर पहुंचे तो शाश्वत को देख अवाक रह गये. इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया.
अपहृत कर मारपीट करने की बात कह रहा छात्र
वहीं, अर्द्ध बेहोशी की हालत में ही छात्र ने परिजनों को बताया कि घर से निकलने के बाद ही एक वैन पर सवार दो लोगों ने उसे जबरन पकड़ लिया और मुंह बंद कर गाड़ी में बैठा लिया. खबरा गांव के एक मकान में ले गये और वहां उसके साथ मारपीट की. बेहोश होने के बाद उसे नाले किनारे फेंक दिया. इधर,थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि छात्र को नाला किनारे अर्द्ध बेहोशी की हालत में पाया गया. फिलहाल, उसके होश में आने का इंतजार किया जा रहा है. इसके बाद बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.