Advertisement
नवीन की पत्नी व मां का बुरा हाल
सरैया : मृतक नवीन मांझी की पत्नी और मां का रोते-रोते बुरा हाल था. पोस्टमार्टम के बाद शव लाकर प्राथमिक विद्यालय के पास ही रखा गया था. वहां टोले के सैकड़ों पुरुष व महिलाओं की भीड़ जुट गयी. शव के पास मृतक की मां सहित अन्य महिलाएं घेरकर बैठी थी. वहीं उसकी पत्नी गोद में […]
सरैया : मृतक नवीन मांझी की पत्नी और मां का रोते-रोते बुरा हाल था. पोस्टमार्टम के बाद शव लाकर प्राथमिक विद्यालय के पास ही रखा गया था. वहां टोले के सैकड़ों पुरुष व महिलाओं की भीड़ जुट गयी. शव के पास मृतक की मां सहित अन्य महिलाएं घेरकर बैठी थी. वहीं उसकी पत्नी गोद में आठ माह की मासूम बच्ची को लेकर अपनी झोपड़ी के बाहर बेसुध पड़ी रही. वह रोती, तो कोई चुप कराने वाला भी नहीं था. वहीं नवीन के पिता वासुदेव इधर-उधर बदहवास दौड़ रहे थे.
घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर ही नवीन की हत्या हुई थी.नवीन पहले बाहर प्राइवेट नौकरी करता था. कुछ महीनों से वह गांव पर ही रह कर मजदूरी करने लगा था. परिवार में पत्नी व एक बच्ची के अलावा मां-बाप भी हैं. बड़े भाई की कुछ दिनों पहले मौत हो चुकी है. उससे छोटा एक भाई है. परिजनों ने बताया कि नवीन गांव के ही दिनेश मांझी के पुत्र की चौठारी का भोज खाने के बाद घर आकर लेटा हुआ था. तभी मुकेश उसे बरात में डांस करने के लिए ले गया.
नवीन के जाने के कुछ देर बाद लोगों ने बताया कि मुकेश ने नवीन को गोली मार दी. घरवालों का कहना था कि जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि नवीन के सिर में पीछे से गोली मारी गयी है, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मांझी समाज के लोगो का कहना था कि खून का बदला खून से लेंगे. गाँव मे लगभग 150 मांझी समाज का घर होने के कारण दूसरे पक्ष के लोग काफी भयभीत है. लोगों का कहना था कि गांव में कुछ समय तक पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती नहीं कि गई तो कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement