Advertisement
गेहूं से नहीं, भूसा बेचने से किसानों को मिल रही लागत : सीपी ठाकुर
मुजफ्फरपुर : समारोह के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राज्य सभा सांसद डॉ सीपी ठाकुर ने किसानों की माली हालत पर चिंता जाहिर की. सरकारी योजनाओं पर भी सवाल खड़े किये. कहा कि वर्तमान में किसानों की स्थिति बहुत ही खराब है. किसान मेहनत कर अच्छी ऊपज करते हैं, लेकिन ऊपजे अनाज का […]
मुजफ्फरपुर : समारोह के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राज्य सभा सांसद डॉ सीपी ठाकुर ने किसानों की माली हालत पर चिंता जाहिर की. सरकारी योजनाओं पर भी सवाल खड़े किये. कहा कि वर्तमान में किसानों की स्थिति बहुत ही खराब है. किसान मेहनत कर अच्छी ऊपज करते हैं, लेकिन ऊपजे अनाज का सही दाम नहीं मिलता.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि इस बार हमने गेहूं की अच्छी ऊपज की. जब उसे सरकारी काउंटरों पर बेचने गये, तब पहले दो दिन लेने से इनकार कर दिया. बाद में किसी तरह औने-पौने दाम में बेचना पड़ा. स्थिति यह हुई कि जब गेहूं का भूसा बेचा, तब जाकर खेती की लागत राशि वसूल हुई. घाटे के कारण कोई किसान खेती करना नहीं चाहता है.
उन्होंने इसके लिए किसानों को संगठित व सरकार को गंभीर होने की सलाह दी. कहा कि अगर किसान संगठित हो जाते हैं, तब खेती करने के बाद अनाज का सही दाम नहीं मिलने की जो समस्या रहती है, वह अपने-आप ठीक हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement