एमएलसी दिनेश सिंह के आवास के समीप से होकर गुजरता है मुख्य आउटलेट
Advertisement
बीबीगंज इलाके में होगी जलजमाव की समस्या
एमएलसी दिनेश सिंह के आवास के समीप से होकर गुजरता है मुख्य आउटलेट मुजफ्फरपुर : दो से चार दिनों के भीतर मॉनसून दस्तक दे देगी, लेकिन नगर निगम की अभी जो तैयारी है. इससे लोगों की समस्या नहीं खत्म हो सकती है. माड़ीपुर, बीबीगंज इलाके का पानी भगवानपुर आउटलेट से होकर फरदो नहर में गिरता […]
मुजफ्फरपुर : दो से चार दिनों के भीतर मॉनसून दस्तक दे देगी, लेकिन नगर निगम की अभी जो तैयारी है. इससे लोगों की समस्या नहीं खत्म हो सकती है. माड़ीपुर, बीबीगंज इलाके का पानी भगवानपुर आउटलेट से होकर फरदो नहर में गिरता है. यह आउटलेट भगवानपुर स्थित एमएलसी दिनेश सिंह के आवास के समीप से होकर गुजरता है, लेकिन इस आउटलेट की उड़ाही नगर निगम इस साल अभी तक बारिश पूर्व नहीं करा पाया है. इससे संभावना है कि अगर अभी जोरदार तरीके से बारिश हो जायेगी,
तब बीबीगंज, आइजी कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी समेत भगवानपुर के अधिकतर इलाके में जलजमाव की गंभीर समस्या हो सकती है. जानकारी हो कि वार्ड नंबर सात के बीबीगंज का इलाका काफी नीचे है. इन इलाके में हल्की बारिश होती है, तब भी घुटने भर पानी लग जाता है. ऐसे में बारिश होने पर इलाके में रहने वाले लोगों की परेशानी काफी बढ़ जायेगी. हालांकि, नगर आयुक्त संजय
दूबे का कहना है कि बारिश के बाद दो से तीन घंटे में पानी शहर से पूरी तरह निकल जायेगा.
जो आउटलेट की उड़ाही नहीं हो सकी है.
उसकी उड़ाही के लिए तेजी से कार्य शुरू है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement