Advertisement
कार्रवाई करें रजिस्ट्रार
पास से फेल मामले और काॅन्फिडेंशियल टेंडर में गड़बड़ी की शिकायत पर लिया संज्ञान मृत्युंजय मुजफ्फरपुर : राजभवन ने माना है कि बीआरए बिहार विवि में कई मामलों में भ्रष्टाचार हुआ है. राजभवन के ओएसडी ने रजिस्ट्रार को पत्र लिख कर भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. इसके अलावा पांच अन्य बिंदुओं […]
पास से फेल मामले और काॅन्फिडेंशियल टेंडर में गड़बड़ी की शिकायत पर लिया संज्ञान
मृत्युंजय
मुजफ्फरपुर : राजभवन ने माना है कि बीआरए बिहार विवि में कई मामलों में भ्रष्टाचार हुआ है. राजभवन के ओएसडी ने रजिस्ट्रार को पत्र लिख कर भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. इसके अलावा पांच अन्य बिंदुओं पर भी कार्रवाई करने को कहा है.
राजभवन ने सामाजिक कार्यकर्ता हितलाल पासवान के आवेदन के बाद यह निर्देश भेजा है. हितलाल पासवान ने अपने आवेदन में कहा था कि विवि में कई स्तरों पर भ्रष्टाचार है.
उन्होंने कुलपति प्रो अमरेंद्र नारायण यादव की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा था कि वीसी पर निगरानी जांच चल रही है, इसलिए उन्हें अविलंब पद मुक्त किया जाये. इसके अलावा सेकेंड पार्ट में बड़ी संख्या में पास को फेल छात्रों पास किया गया और पैसों की वसूली की गयी. उन्होंने बिना कोटेशन के काॅन्फिडेंशियल टेंडर कर 58 लाख रुपये भुगतान की भी शिकायत राजभवन में की थी.
शिकायत के बाद राजभवन ने लिया संज्ञान : इन शिकायतों के बाद राजभवन ने संज्ञान लेते हुए रजिस्ट्रार को पत्र लिख कर शिकायत निवारण कोषांग के जरिये मामलों के निबटारे का निर्देश दिया है. इसके अलावा पांच अन्य शिकायतकर्ताओं की शिकायत भी खत्म करने का निर्देश जारी किया है. इन शिकायतों में पीएचडी कर चुके असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली, जल्द सेवांत लाभ, गुड़िया कुमारी को परिचारिका पद पर रखने और वोकेशनल कोर्स में शिक्षकों की नियुक्ति का भी निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement