30 जून तक व्यापार मंडल के जरिये होनी है गेहूं की सरकारी खरीद
Advertisement
सिर्फ 19 दिन बचे, अब तक नहीं शुरू हुई गेहूं की खरीद
30 जून तक व्यापार मंडल के जरिये होनी है गेहूं की सरकारी खरीद मुजफ्फरपुर : गेहूं खरीद की समय सीमा समाप्त होने में महज 19 दिन बाकी रह गये हैं, लेकिन अब तक इसकी सरकारी खरीद शुरू नहीं हो पायी है. इंतजार करते-करते किसान निराश हो चुके हैं और ज्यादातरर किसान मजबूरी में औने-पौने दाम […]
मुजफ्फरपुर : गेहूं खरीद की समय सीमा समाप्त होने में महज 19 दिन बाकी रह गये हैं, लेकिन अब तक इसकी सरकारी खरीद शुरू नहीं हो पायी है. इंतजार करते-करते किसान निराश हो चुके हैं और ज्यादातरर किसान मजबूरी में औने-पौने दाम में बिचौलियों व व्यापारियों के हाथों गेहूं बेच रहे हैं. राज्य सरकार ने गेहूं खरीद का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1735 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. किसान खुले बाजार में 1250 से 1500 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर गेहूं बेच रहे हैं.
जिले में छह हजार मिट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है. 30 जून तक गेहूं की खरीद व्यापार मंडल के जरिये होनी है. सहकारिता विभाग ने इसके लिए राशि का भी आवंटन कर दिया है. तय यह हुआ था कि जिन प्रखंडों में किसी कारण से व्यापार मंडल गेहूं की खरीद नहीं कर पायेगा, वहां चयनित पैक्स के माध्यम से गेहूं की खरीद होगी. सभी बीसीओ ने चयनित पैक्सों की सूची जिला को उपलब्ध करा दी है. वहीं, सहकारिता विभाग ने किसानों की सुविधा के लिए तय किया था कि धान खरीद के लिए जो पोर्टल है, उसी पर किसान निबंधन करा सकते हैं.
जगदीश बघनगरी में लगी चौपाल सकरा. प्रखंड की जगदीशपुर बघनगरी पंचायत में सोमवार को लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत हर घर शौचालय निर्माण के लिए चौपाल का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मुखिया राजेश कुमार मिश्रा ने की. उपमुखिया विभा देवी ने स्वच्छता से होने वाले लाभ व गंदगी से होने वाली बीमारी पर चर्चा की. मौके पर दिलीप कुमार मिश्रा, शंभू मिश्रा, शैलेंद्र कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे.
औने-पौने दाम में बिचौलियों व व्यापारियों को बेच रहे किसान
गेहूं खरीद शुरू नहीं होने से किसानों को परेशानी हुई है. मजबूरी में गेहूं को 1250-1300 रुपये प्रति क्विंटल बेचना पड़ा है. नहीं बेचेंगे, तो खरीफ की बुआइ कैसे होगी. अधिकारियों की मनमानी की सजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है.
संतोष कुमार केरमा, कुढ़नी
गेहूं खरीद जिले में शुरू नहीं होने से किसानों को मजबूरी में बिचौलियों के हाथ अपनी उपज को औने-पौने दाम में बेचना पड़ा है. उनके पास अभी भी 948 क्विंटल गेहूं रखा हुआ है. वहीं, 300 क्विंटल गेहूं को मजबूरी में 1250 रुपये ही बेचना पड़ा है.
दिनेश कुमार, सकरा
सरकार की गेहूं खरीद की योजना अभी तक शुरू नहीं हुई है. मजबूरी में किसान बिचौलियों के हाथ 1450 प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं को बेच दिये. किसानों की आय दोगूनी करने का दंभ भरने वाली सरकार अधिकारियों की आय दोगूनी करने में लगी हुई है.
रामउदार साह, किसान श्री कुढ़नी
गेहूं खरीद शुरू नहीं हो पायी है. विभागीय स्तर से गेहूं खरीद के लिए कॉपरेटिव बैंक को पत्र मिला है. लेकिन, खरीद शुरू नहीं हुई है. मजबूरी में किसान बिचौलियों के हाथ 1400 रूपये गेहूं बेचने का मजबूर है.
वीरेंद्र कुमार, पैक्स अध्यक्ष, पकड़ी बसारत, साहेबगंज
गेहूं खरीद की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. गेहूं खरीद के लिए व्यापार मंडल व पैक्स को लक्ष्य के अनुसार, राशि आवंटित कर दी गयी है. एक दो दिन में सभी प्रखंडों में गेहूं खरीद शुरू हो जायेगी.
अनिल कुमार गुप्ता, एमडी कॉपरेटिव बैंक, मुजफ्फरपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement