23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर रिजल्ट में गड़बड़ी के खिलाफ प्रतिवाद मार्च

मुजफ्फरपुर : बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट रिजल्ट में हुई गड़बड़ी के खिलाफ ऑल इंडिया डीएसओ ने सोमवार को प्रतिवाद जुलूस निकाला. संगठन के सदस्य मोतीझील स्थित जिला कार्यालय से निकल कर मोतीझील ओवरब्रिज, स्टेशन रोड होते हुए जिला परिषद मार्केट पहुंचे. इस दौरान छात्र-छात्राएं रिजल्ट में गड़बड़ी व स्क्रूटनी के नाम पर वसूली के विरोध […]

मुजफ्फरपुर : बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट रिजल्ट में हुई गड़बड़ी के खिलाफ ऑल इंडिया डीएसओ ने सोमवार को प्रतिवाद जुलूस निकाला. संगठन के सदस्य मोतीझील स्थित जिला कार्यालय से निकल कर मोतीझील ओवरब्रिज, स्टेशन रोड होते हुए जिला परिषद मार्केट पहुंचे. इस दौरान छात्र-छात्राएं रिजल्ट में गड़बड़ी व स्क्रूटनी के नाम पर वसूली के विरोध में नारे लगा रहे थे. वे मांग कर रहे थे कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बंद हो. जुलूस के समापन पर सभा की और शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका.

एआइडीएसओ के जिला संयोजक विजय कुमार ने कहा कि सरकार किसान-मजदूरों के बच्चों को शिक्षा व ज्ञान से वंचित रखना चाहती है. स्कूलों में वर्ग-कक्ष, डेस्क-बेंच व प्रयोगशाला-पुस्तकालयों के अभाव और सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा गरीब छात्रों को भुगतना पड़ रहा है. जब परीक्षा परिणाम आता है, तो उसमें भी व्यापक गड़बड़ी उजागर होती है. इस तरह सरकार आम छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है. राज्य के तमाम शिक्षा व न्याय पसंद लोगों,

खासकर छात्र-नौजवानों से सरकार की शिक्षा व छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ सशक्त आंदोलन खड़ा करने का आह्वान किया. साथ ही सरकार से नि:शुल्क स्क्रूटनी कराने व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व जिला कार्यालय सचिव शिवकुमार, रविरंजन कुमार, आदित्य रहब़र, उत्पल, काजल, रिंकी कुमारी, निशांत कुमार , राजन कुमार, मो. आशिक, विक्रम, सुबोध कुमार, अजय, रिभा मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें