27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़

मुजफ्फरपुर : गरीब जनक्रांति पार्टी और जनक्रांति विद्यार्थी संघ ने इंटर परीक्षा में रिजल्ट को लेकर गड़बड़ी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाया व विरोध प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व गरीब जनक्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास कृष्ण ने किया. उन्होंने कहा कि बिहार बोर्ड बिहार के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ […]

मुजफ्फरपुर : गरीब जनक्रांति पार्टी और जनक्रांति विद्यार्थी संघ ने इंटर परीक्षा में रिजल्ट को लेकर गड़बड़ी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाया व विरोध प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व गरीब जनक्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास कृष्ण ने किया. उन्होंने कहा कि बिहार बोर्ड बिहार के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने शिक्षा मंत्री बिहार बोर्ड के अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग की. मौके पर शैलेंद्र कुमार सुमन, दीनबंधु सिंह, शैलेंद्र कुमार, रंजन कुमार, नीरज चौधरी,शिवेंदु कुमार, रंजन कुमार, आदि मौजूद थे.

नि:शुल्क स्क्रूटनी के लिए होगा आंदोलन : ऑल इंडिया डीएसओ ने इंटर के परीक्षार्थियों की स्क्रूटनी नि:शुल्क करने की मांग को लेकर आंदोलन का निर्णय लिया है. रविवार को संगठन की बैठक मोतीझील जिला कार्यालय में हुई. बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट के रिजल्ट में हुई गड़बड़ी पर चर्चा की गयी.संगठन के नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार लाखों आम छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.
स्कूली स्तर से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक की पूरी शिक्षा व्यवस्था चौपट है. किसान-मजदूर अभाव में रहते हुए भी एक-एक पैसा जोड़कर अपने बच्चों को निजी कोचिंग की मदद से पढ़ाने का काम करते हैं,
जबकि सरकार व शिक्षा विभाग की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण पिछले कई वर्षों से रिजल्ट में व्यापक पैमाने पर धांधली सामने आ रही है. इससे मेधावी छात्रों का भविष्य बर्बाद हो रहा है. रिजल्ट में गड़बड़ी के बाद हर साल स्क्रूटनी के नाम पर छात्रों से करोड़ों रुपये वसूला जाता है. बैठक में राज्य अध्यक्ष आशुतोष कुमार, जिला संयोजक विजय कुमार, सचिव शिव कुमार, आदित्य रहबर, रविरंजन कुमार, सुबोध कुमार, उत्पल कुमार आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें