19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यार्ड में यात्रियों का कब्जा

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से खुलने वाली सभी ट्रेनों में काफी भीड़ हो रही है. भीड़ से बचने के लिए यात्री या तो कुली से सीट खरीदते हैं, या यार्ड में जाकर ट्रेन पर कब्जा कर लेते हैं. साेमवार को मुजफ्फरपुर से देहरादून व पोरबंदर जाने वाली पोरबंदर एक्सप्रेस व राप्तीगंगा एक्सप्रेस पर यात्रियों ने यार्ड […]

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से खुलने वाली सभी ट्रेनों में काफी भीड़ हो रही है. भीड़ से बचने के लिए यात्री या तो कुली से सीट खरीदते हैं, या यार्ड में जाकर ट्रेन पर कब्जा कर लेते हैं. साेमवार को मुजफ्फरपुर से देहरादून व पोरबंदर जाने वाली पोरबंदर एक्सप्रेस व राप्तीगंगा एक्सप्रेस पर यात्रियों ने यार्ड में ही कब्जा कर लिया.
यात्रियों के ट्रेन पर कब्जे की सूचना पर आरपीएफ जवानाें ने यार्ड में जाकर यात्रियों को भगाने का प्रयास किया. कई बार आरपीएफ के जवानों ने उन्हें खदेड़ा. कुछ यात्री अापातकालीन खिड़की सहारा लेकर अंदर प्रवेश कर गये. वह बोगी में आरपीएफ जवानों के जाते ही वह छुप जाते थे. ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर प्लेस होने तक आरपीएफ व यात्रियों के बीच आंखमिचौनी का खेल चलता रहा. आरपीएफ जवानों का गर्मी में बुरा हाल था. यात्री भी अपनी जिद पर अड़े थे.
राप्ती गंगा एक्सप्रेस देर से प्लेस हुई, यात्रियाें के छूटे पसीने. मुजफ्फरपुर से देहरादून जानेवाली राप्ती गंगा अपने समय से आधा घंटा विलंब प्लेटफार्म पर पहुंची. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यात्रियों का गर्मी से बुरा हाल था. वहीं यार्ड में ही ट्रेन में कब्जा जमाये यात्री भी पसीने से लथपथ थे. एसएस प्रभारी एमके रॉय ने बताया कि एक स्लीपर कोच को ट्रेन में जोड़ा गया. यह बाेगी गाेंदिया-बरौनी से ली गयी है. इस वजह से ट्रेन विलंब से जंक्शन पर पहुंची.
सप्तक्रांति की महिला व जनरल बोगी में मारपीट. मुजफ्फरपुर से आनंदविहार जानेवाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट एकस्प्रेस में सोमवार को जम कर लात-घूंसे चले. महिला बोगी व डी 4 बोगी में सीट के लिए यात्री आपस में भिड़ गये. यात्रियों के बीच मारपीट होने लगी. वहीं महिला बोगी में पुरुष यात्री द्वारा सीट पर कब्जा जमाने पर महिला यात्री भड़क गयी और गाली-गलौज शुरू हो गया. सूचना पर जीआरपी ने मौके पर पहुंच कर दोनों बोगी में मारपीट कर रहे यात्रियों को शांत कराया.
ट्रेन में पॉकेटमार की पिटाई, जीआरपी को सौंपा. सियालदह से मुजफ्फरपुर आनेवाली डाउन ट्रेन में यात्रियों ने एक मोबाइल चोरी करते दो लोगों को रंगेहाथ पकड़ लिया और चलती ट्रेन में ही जम कर पिटाई कर दी. बाद में उसे मुजफ्फरपुर जीआरपी को सौंप दिया. उसके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है. उसकी पहचान भागलपुर के बिहपुर थानाक्षेत्र के मिल्की टोला निवासी माे. जियाउल व रितेश कुमार के रूप में हुई है.
डीआरएम ने संभाला कार्यभार.सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक अतुल्यसिन्हा ने इटली से प्रशिक्षण के उपरांत साेमवार को सोनपुर मंडल कार्यालय में अपना कार्यभार संभाला. उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड की दिशा निर्देश के क्रम में 10 दिन का प्रशिक्षण भारत के रेल के 68 डिवीजन से कुल 30 मंडल रेल प्रबंधक को इटली के मिलान शहर में प्रशिक्षण हेतु भेजा गया था, .
रेलवे एक्ट में चार गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर . जंक्शन पर आरपीएफ ने चार लाेगों को रेलवे एक्ट मे गिरफ्तार किया हैं. युवकों की पहचान कुढ़नी निवासी सुरेन्द्र राम,अनीरथ कुमार समस्तीपुर निवासी छोटू कुमार, हाजीपुर निवासी केशव कुमार कुमार, वैशाली निवासी सादेन कुमार के रूप में हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें