28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिकट हेराफेरी करते बुकिंग क्लर्क धराया

मुजफ्फरपुर : गोरौल स्टेशन पर तैनात रिजर्वेशन बुकिंग क्लर्क सोनू कुमार सिंह को गुरुवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने गिरफ्तार कर लिया. स्लीपर कोटा के तत्काल रिजर्वेशन टिकट में हेराफेरी व दलाली के आरोप में बुकिंग क्लर्क की गिरफ्तारी हुई है. बुकिंग क्लर्क के पास से पटना-एर्नाकुलम जानेवाली ट्रेन नंबर 22644 के स्लीपर कोच […]

मुजफ्फरपुर : गोरौल स्टेशन पर तैनात रिजर्वेशन बुकिंग क्लर्क सोनू कुमार सिंह को गुरुवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने गिरफ्तार कर लिया. स्लीपर कोटा के तत्काल रिजर्वेशन टिकट में हेराफेरी व दलाली के आरोप में बुकिंग क्लर्क की गिरफ्तारी हुई है. बुकिंग क्लर्क के पास से पटना-एर्नाकुलम जानेवाली ट्रेन नंबर 22644 के स्लीपर कोच का चार व्यक्ति का कंफर्म और हाजीपुर से गुवाहाटी के लिए अवध असम एक्सप्रेस (15910) का दो कंफर्म टिकट बरामद हुआ है. इसका मूल्य 5450 रुपये है. इसके अलावा अवध-असम एक्सप्रेस का ही एक मांगपत्र मिला है.
गाड़ी संख्या 22644 पटना से एर्नाकुलम के लिए चार तत्काल टिकट बुकिंग क्लर्क ने काटे थे. काउंटर से इसका कोई मांगपत्र नहीं मिला है. सोनू सोनपुर के बरबरा कॉलोनी का रहनेवाला है. शिकायत मिलने परद सीआइबी टीम कई दिनों से सोनू के पीछे लगी थी. इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि 12 अगस्त 2017 को गोरौल स्टेशन पर तैनात आरक्षण क्लर्क राजीव कुमार गुप्ता को इसी तरह के फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. छापेमारी टीम में आरपीएफ के सहायक सब इंस्पेक्टर सुजीत कुमार मिश्रा, केके सिंह, राम आशीष सिंह, संतोष कुमार सिंह, मिथिलेश यादव आदि शामिल थे.
अन्य रेलकर्मी रडार पर
बुकिंग क्लर्क के पास से एक मोबाइल भी पुलिस ने जब्त की है. इस मोबाइल से पुलिस टिकट दलाली व हेराफेरी करने में शामिल रेलवे के अन्य कर्मियों के अलावा बाहरी व्यक्ति की तलाश में है. इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि तत्काल टिकट काटने के वक्त कई नंबर पर बुकिंग क्लर्क की बातचीत हुई है. कुछ मैसेज भी आये हैं. तकनीकी सेल की मदद लेकर उन नंबरों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें