Advertisement
78.43 करोड़ खर्च कर 17,395 घरों में पानी पहुंचायेगा पीएचइडी
मुजफ्फरपुर : शहर के साथ-साथ अब ग्रामीण इलाकों के हर घरों में शुद्ध पेयजल पहुंच सके, इसके लिए राज्य सरकार की ओर से नीर निर्मल परियोजना पर तेजी से काम शुरू हो गया है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचइडी) ने जिले के विभिन्न प्रखंडों के अधीन आनेवाले 34 ग्रामीण योजनाओं पर काम कराने के लिए […]
मुजफ्फरपुर : शहर के साथ-साथ अब ग्रामीण इलाकों के हर घरों में शुद्ध पेयजल पहुंच सके, इसके लिए राज्य सरकार की ओर से नीर निर्मल परियोजना पर तेजी से काम शुरू हो गया है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचइडी) ने जिले के विभिन्न प्रखंडों के अधीन आनेवाले 34 ग्रामीण योजनाओं पर काम कराने के लिए डीपीआर तैयार किया है.इस पर 78.43 करोड़ रुपये खर्च होंगे. लागत राशि विश्व बैंक से मिलेगी.
विभाग ने डीपीआर को तकनीकी व प्रशासनिक स्वीकृति के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा था. इसे मंजूरी मिल गयी है. कार्यपालक अभियंता प्रभात कुमार ने बताया कि अगले माह योजनाओं का टेंडर किया जायेगा. अगले दो माह के अंदर काम शुरू होगा.
एक साल में काम पूरा करने का लक्ष्य है.
इन परियोजनाओं का काम पूरा होने के बाद 17,395 घरों को फायदा होगा.
इन घरों में वाटर टैंक व पाइलाइन बिछा कर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करायी जायेगी.
इन 34 गांवों में होना है योजना पर काम : बोचहां प्रखंड के लोहसरी पंचायत के सनाथी, रतनपुरा, कमले बलिया, पटियासा पंचायत के युसुफपट्टी, पटियासा, सरैया प्रखंड के रामकृष्ण दुबियाही पंचायत के चाको छपरा, जलालपुर, शेख धानुज, जागिर, कटरा प्रखंड के धानपुर पंचायत के धानपुर वेस्ट, शिवदासपुर बिसैउथा, पंचायत के सकरा प्रखंड के पैगंबरपुर पंचायत के मुरियारी, धनियारी, विष्णुपुर बहनगरी वेस्ट, हुस्सेपुर, कांटी प्रखंड के सैन पंचायत के रानू राय, सैन, मधुकर छपरा, सैन बृजलाल, बंदरा प्रखंड के सिमरा वेस्ट, मीनापुर प्रखंड के चतुरसी पंचायत के भगवान छपरा, चतुरसी, बासुदेव बनुआ, खोजा पकड़ी, नेकनामा, गायघाट प्रखंड के बखरी पंचायत के परमानंदपुर, बहादुरपुर, दहिला पटसरमा पंचायत के लोची, लक्ष्मणनगर, पारू प्रखंड ग्यासपुर, मठिहानी, बंदरा प्रखंड के मतुलपुर पंचायत के घोसरम्मा.
25 एचपी का दो सबमर्सिबल व एक वीटी पंप सेट खरीदेगा निगम
मुजफ्फरपुर. गर्मी के दिनों में पंप में खराबी आने से शहर की जलापूर्ति व्यवस्था नहीं चरमराये, इसके लिए नगर निगम ने एक वीटी पंप सेट व दो 25 एचपी का सबमर्सिबल मोटर पंप सेट की खरीदारी के लिए टेंडर निकाला है. 25 मई को दोपहर बाद तीन बजे तक डबल बिड मुहर बंद कोटेशन को निगम प्रशासन ने आमंत्रित किया है. पिछले माह नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति व बोर्ड से भी एक्स्ट्रा पंप की खरीदारी करने के लिए नगर आयुक्त काे निर्देश दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement