नगर थानेदार ने भी तैयार किया सेक्टर बुक
अपराध नियंत्रण के लिए एसएसपी हरप्रीत कौर ने दिये थे निर्देश
सूची में शामिल थाने के दस नामी अपराधियों की गतिविधियों की होगी छानबीन
संदिग्ध गतिविधि में संलिप्त सक्रिय अपराधियों की होगी गिरफ्तारी
मुजफ्फरपुर : जिले में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है. एसएसपी हरप्रीत कौर के आदेश पर जिले के सभी थानेदारों व ओपी अध्यक्षों ने अपने इलाके के टॉप टेन अपराधियों की सूची तैयार कर ली है. इसमें हत्या, अपहरण, डकैती, लूट, छिनतई, रंगदारी के लिए धमकी, शराब माफियाओं व सामाजिक अपराध करने वालों की सूची तैयारी की गयी है. एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि जिले में अपराध नियंत्रण के लिए सभी थानों और ओपी से सक्रिय व टॉप टेन अपराधियों की सूची मांगी गयी थी. सभी थाने के नामी दस अपराधियों की सूची तैयार कर ली गयी है. उनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
नगर थानेदार ने तैयार किया सेक्टर बुक
एसएसपी हरप्रीत कौर के आदेश पर नगर थानेदार केपी सिंह ने सेक्टर बुक खोला है. इसमें थाना क्षेत्र की भगौलिक स्थिति से संबंधित पूरी जानकारी मौजूद रहेंगी. सेक्टर बुक में वार्ड पार्षद के नाम से लेकर उनका पूरा बायोडाटा अंकित होगा. इसके अलावा उक्त सेक्टर में आने वाली सड़क, मोहल्ला, अस्पताल, नर्सिंग होम, सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय, बैंक, एटीएम, दूध पार्लर, इंटरनेट कैफे, कबाड़ दुकान, मोबाइल व मोबाइल रिपेयरिंग दुकान, गैरेज, होटल, सराय, धर्मशाला, मंदिर, मूर्ति की सूची, पेट्रोल पंप के नाम व फोन नंबर का डाटा बैंक मौजूद रहेंगा. पुलिस को अवैध सट्टा घर, शराब के बिक्री और ठिकाने की भी जानकारी जुटानी है. नगर थानेदार केपी सिंह ने बताया कि सेक्टर बुक में अपराधकर्मियों और दागियों की सूची होगी.