Advertisement
बाइकर्स ने मेडिकल छात्रा को मारी ठोकर, छात्रों ने ठप की ओपीडी
एमआइटी के तीन छात्र कॉलेज व एक हाॅस्टल से निष्कासित मुजफ्फरपुर : एमआइटी (मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) की गवर्निंग बॉडी ने 14 दिसंबर को हुई तोड़फोड़ व आगजनी के मामले में दोषी चार छात्रों के खिलाफ कार्रवाई पर मुहर लगा दी है. तीन छात्रों पर 25-25 हजार रुपये जुर्माना लगाते हुए कॉलेज से एक साल […]
एमआइटी के तीन छात्र कॉलेज व एक हाॅस्टल से निष्कासित
मुजफ्फरपुर : एमआइटी (मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) की गवर्निंग बॉडी ने 14 दिसंबर को हुई तोड़फोड़ व आगजनी के मामले में दोषी चार छात्रों के खिलाफ कार्रवाई पर मुहर लगा दी है. तीन छात्रों पर 25-25 हजार रुपये जुर्माना लगाते हुए कॉलेज से एक साल के लिए निष्कासित कर दिया है, जबकि एक छात्र पर 50 हजार रुपये जुर्माना लगाकर हॉस्टल से निष्कासित किया है.
चारों छात्रों का एक साल तक सर्टिफिकेट भी रोका जायेगा. साथ ही मामले में चिह्नित 13 छात्रों का अनुशासन समिति अभी ऑब्जर्वेशन कर रही है. शनिवार को प्राचार्य कक्ष में हुई गवर्निंग बॉडी की बैठक में घटना से संबंधित अनुशासन समिति की रिपोर्ट रखी गयी, जिस पर मुहर लगाते हुए कड़ी कार्रवाई का निर्णय लिया गया. कमेटी ने दोषी छात्रों को अपनी सफाई पेश करने के लिये एक मौका और देते हुए विज्ञान व प्रावैधिकी विभाग के निदेशक के पास अपील करने की छूट दी. बैठक में तिरहुत प्रमंडल के कमिश्नर एचआर श्रीनिवास, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अमरेंद्र नारायण यादव, डीआइजी अनिल कुमार सिंह, एमआइटी के प्राचार्य डॉ जगदानंद झा, डीएम मो सोहैल, एसएसपी हरप्रीत कौर व मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विकास कुमार थे.
यह था मामला: 14 दिसंबर 2017 को एलएस कॉलेज के परीक्षा भवन में एमआइटी के छात्रों की परीक्षा हो रही थी. पहले शिफ्ट की परीक्षा खत्म होने के बाद निकले छात्रों ने कैंपस में कॉलेज के छात्रों पर मारपीट व अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. पहले एलएस कॉलेज के परीक्षा भवन में ही तोड़फोड़ शुरू की. वहां से एमआइटी पहुंचकर उग्र रूप ले लिया. छात्रों के हुजूम ने प्रशासनिक भवन व स्मार्ट क्लास के साथ ही प्राचार्य कक्ष में भी तोड़फोड़ की. सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य सामान क्षतिग्रस्त कर दिये. प्रशासनिक भवन के बाहर खड़ी एक बाइक व एक स्कूटी में आग लगा दी. इस दौरान पुलिस के साथ भी छात्रों की नोकझोंक हुई. एमआइटी प्रबंधन ने घटना के बाद कड़ी कार्रवाई का निर्णय लिया. इसकी जांच अनुशासन समिति को दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement