23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूरिस्ट परमिट की बसों पर रोक

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही बस की गुरुवार को मोतिहारी में हुई भीषण दुर्घटना से सबक लेते हुए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को बैरिया स्टैंड से फिलहाल टूरिस्ट बस के परिचालन पर रोक लगा दी है. आदेश का उल्लंघन करने वाले बस संचालकों पर तीन माह पहले से जुर्माना वसूला जायेगा. अन्य बसों […]

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही बस की गुरुवार को मोतिहारी में हुई भीषण दुर्घटना से सबक लेते हुए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को बैरिया स्टैंड से फिलहाल टूरिस्ट बस के परिचालन पर रोक लगा दी है.
आदेश का उल्लंघन करने वाले बस संचालकों पर तीन माह पहले से जुर्माना वसूला जायेगा. अन्य बसों के परिचालन में भी ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन किया जायेगा. वाहन की बनावट से छेड़छाड़ करने पर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जायेगा. सभी प्रकार के यात्री वाहनों का औचक निरीक्षण होगा, जिसमें यात्रियों से चालक का फीडबैक लिया जायेगा. शुक्रवार को डीएम मो सोहैल की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में ये फैसला लिये गये.
बैठक में एसएसपी हरप्रीत कौर, अपर समाहर्ता डॉ रंगनाथ चौधरी, नगर आयुक्त संजय दूबे, सिटी एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा, मोटर फेडरेशन के उदय शंकर प्रसाद सिंह सहित तमाम वरीय पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में चांदनी चौक से सदातपुर के बीच एनएच 28 पर वाहनों के खड़े रहने से प्रतिदिन लगने वाले जाम पर भी चर्चा हुई. अवैध पार्किंग पर रोक लगाने के लिए वाहनाें की वीडियोग्राफी कराते हुए खाली कराने का निर्देश डीटीओ को दिया गया.
पर बैरिया से नहीं वीडियोग्राफी में आये वाहनों के मालिकों को नोटिस भेज कर जुर्माना वसूला जायेगा.
बैठक में लिए गये महत्वपूर्ण फैसले :
बस से संबंधित
वाहन की बनावट में परिवर्तन करने पर वाहन को जब्त कर लिया जायेगा. यदि फिटनेस अन्य जगहों से निर्गत किया गया है तो उसके रद्दीकरण के लिए सक्षम प्राधिकार के पास प्रस्ताव भेजा जायेगा
– बैरिया बस पड़ाव पर लगातार औचक निरीक्षण होगा. इसके लिए डीटीओ के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम बनी
निरीक्षण के दौरान बस यात्रियों से फीडबैक लिया जायेगा. पूछा जायेगा कि चालक वाहन चलाने के समय मोबाइल से बात तो नहीं कर रहा था. गुटखा तो नहीं खाया.
शहर के लिए
– चांदनी चौक पर वाहनों की अवैध पार्किग पर रोक, वाहनों की फोटोग्राफी एवं जुर्माना वसूलना
– सड़कों पर ब्लैक स्पॉट चिह्नित कर दुर्घटना रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई होगी
– शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मोतीझील समेत अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगेगा
– ट्रैफिक डीएसपी की पदस्थापन के लिए सरकार के पास संयुक्त प्रस्ताव भेजा जायेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें