Advertisement
प्रभात खबर ने कैंप लगा कर सैकड़ों को दिये उपहार
सरैया/मोतीपुर : नव वर्ष उपहार उत्सव योजना के तहत रविवार को प्रभात खबर की ओर से सरैया में उपहार वितरण कैंप लगाया गया. मौके पर अंबरा के दिनेश ठाकुर एलइडी, मड़वन के मोहन साह व मिर्जापुर की अंजलि मोबाइल फोन जीत कर भाग्यशाली विजेता बनीं. इनके अलावा विशुनपुर के मो सद्दाम हुसैन व गोपीनाथपुर के […]
सरैया/मोतीपुर : नव वर्ष उपहार उत्सव योजना के तहत रविवार को प्रभात खबर की ओर से सरैया में उपहार वितरण कैंप लगाया गया. मौके पर अंबरा के दिनेश ठाकुर एलइडी, मड़वन के मोहन साह व मिर्जापुर की अंजलि मोबाइल फोन जीत कर भाग्यशाली विजेता बनीं. इनके अलावा विशुनपुर के मो सद्दाम हुसैन व गोपीनाथपुर के शत्रुघ्न प्रसाद सिंह को मिक्सर ग्राइंडर, फरदो गोला के रांजीत कुमार व बहिलवारा के रेखा कुमारी को इलेक्ट्रिक आयरन, बहिलवारा मुआल के मो सरोज आलम, सरैया के गोलू कुमार को वाटर बॉटल, कोल्हुआ के अरविंद कुमार ने स्क्रैच कूपन के जरिये बाल्टी-मग मिला. साथ ही संजीव कुमार, मनोरजन सिंह, कमलेश झा, वीरेंद्र सिंह, मुकेश कुमार सहित सैकड़ों लोगों को इलेक्ट्रिक आयरन मिला.
अंजनी को मिला मोबाइल, शत्रुघ्न को मिला मिक्सर ग्राइंडर : नव वर्ष उपहार उत्सव योजना के तहत प्रभात खबर ने रविवार को मोतीपुर रंगबहादुर मध्य विद्यालय में जब अपने पाठकों को कूपन स्क्रैच कराकर कीमती उपहार दिए तो पाठकों के चेहरे खुशी से खिल गए. इस दौरान पाठकों को मोबाइल फोन, मिक्सर ग्राइंडर, कैसरोल, बाल्टी और वाटर बोतल जैसे उपहार दिए गए. कूपन स्क्रैच कर इनाम पाने के लिए दिन भर पाठकों का तांता लगा रहा. काउंटर पर पाठक आते रहे और कूपन स्क्रैच कर अपना उपहार लेते गये. सभी ने प्रभात खबर को इस योजना के लिए धन्यवाद दिया. कूपन स्क्रैच के लिए कांटी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर से मोतीपुर स्थित रंगबहादुर मध्य विद्यालय पहुंची अंजनी राय ने जैसे कूपन स्क्रैच किया वैसे ही उन्हें उपहार में सैमसंग का मोबाइल मिला.
उसके बाद उन्हें खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बताया कि वे दो साल से प्रभात खबर पढ़ते हैं. इस समाचार पत्र में प्रकाशित लेख और अन्य सामग्री सामान्य ज्ञान बढ़ाते हैं. अंजनी राय ने बताया कि वह पहली बार इस योजना में शामिल हुई हैं. गोपीनाथपुर निवासी विज्ञान के शिक्षक शत्रुघ्न प्रसाद सिंह को मिक्सर ग्राइंडर मिला. वे लगातार चार साल से प्रभात खबर के पाठक हैं. पिछली बार इस योजना के तहत उन्हें बाल्टी मिला था. कुशाही के सुमन कुमार को कैसरॉल मिला. इसके अलावे तकरीबन एक सौ से भी ज्यादा पाठकों को उपहार मिले. प्रसार विभाग के भूषण कुमार ने पाठकों को उपहार दिया.
प्रभात खबर कार्यालय में पांच व छह मई को बंटेगा उपहार : वैसे पाठक जो अब तक इस योजना का लाभ नहीं उठा पाये हैं, उनके लिए सरैयागंज स्थित प्रभात खबर कार्यालय में 5 व 6 मई को उपहार वितरण किया जायेगा. पाठक सुबह 11.30 से शाम चार बजे तक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement