28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रों पर नहीं रहतीं एएनएम टीकाकरण से वंचित हो रहे बच्चे

मुजफ्फरपुर : आंगनबाड़ी केंद्रों पर एएनएम के गायब रहने से बच्चों का नियमित टीकाकरण नहीं हो रहा है. इसका खुलासा टीकाकरण से वंचित रहनेवाले बच्चों की रिपोर्ट से हुआ है. इस रिपोर्ट के बाद सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह ने हर आंगनबाड़ी केंद्र से रिपोर्ट मांगी है. सीएस ने कहा है कि हर माह कितने […]

मुजफ्फरपुर : आंगनबाड़ी केंद्रों पर एएनएम के गायब रहने से बच्चों का नियमित टीकाकरण नहीं हो रहा है. इसका खुलासा टीकाकरण से वंचित रहनेवाले बच्चों की रिपोर्ट से हुआ है. इस रिपोर्ट के बाद सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह ने हर आंगनबाड़ी केंद्र से रिपोर्ट मांगी है. सीएस ने कहा है कि हर माह कितने बच्चों का टीकाकरण किया गया और कितने बच्चे वंचित रह गये हैं, इसकी पूरी रिपोर्ट दें. साथ ही जिन केंद्रों पर टीकाकरण की स्थिति कम है, उससे भी स्पष्टीकरण मांगा गया है.
सीएस ने कहा कि इससे पहले भी मार्च में सरैया पीएचसी प्रभारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया था. जिसमें केंद्र संख्या 94 पर एएनएम पूनम कुमारी, मीरा कुमारी अनुपस्थित पायी गयीं. वहीं, आशा सुप्रिया कुमारी भी अनुपस्थित थी. इस कारण टीकाकरण बाधित रहा. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के बाद आयी रिपोर्ट में कहा गया कि केंद्र संख्या 232 खुला हुआ था. वहां एएनएम भी उपस्थित थीं. लेकिन, ड्यू लिस्ट के अनुसार बच्चों का टीकाकरण नहीं किया जा रहा था. केंद्र संख्या 242 पर भी एएनएम उषा कुमारी उपस्थित थी, जबकि आशा कार्यकर्ता अनुपस्थित मिली.
मिजिल्स से पीड़ित बच्ची मिली, हड़कंप. मिजिल्स से पीड़ित एक बच्ची मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. डब्ल्यूएचओ ने इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी. हालांकि, बच्चे का इलाज ब्रह्मपुरा स्थित डॉ अरुण शाह की क्लिनिक में चल रहा है. डॉ शाह ने बच्चे में मिजिल्स होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सर्फुद्दीनपुर के हुसैनपुर निवासी मिर्जा तमन्ना की 14 माह की बेटी इतमन को मिजिल्स व बुखार होने पर परिजनों ने उनकी क्लिनिक में भरती कराया है. जांच के बाद बच्ची में मिजिल्स पाया गया. इसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भेज दी गयी है. बच्ची की हालत सामान्य बतायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें