Advertisement
आम लोगों से जुर्माना, पुलिसवालों को छूट
मुजफ्फरपुर : सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे मोतीझील पुल पर परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बिना हेलमेट वाले 50 से अधिक बाइक सवारों से जुर्माना वसूला. लेकिन, वहां से गुजर रहे पुलिसवालों को छूट मिली. बगैर हेलमेट वाले पुलिस कर्मियों को रोका तक नहीं गया. वहीं जांच के दौरान एक बाइक सवार ने अधिकारियों को […]
मुजफ्फरपुर : सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे मोतीझील पुल पर परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बिना हेलमेट वाले 50 से अधिक बाइक सवारों से जुर्माना वसूला. लेकिन, वहां से गुजर रहे पुलिसवालों को छूट मिली. बगैर हेलमेट वाले पुलिस कर्मियों को रोका तक नहीं गया.
वहीं जांच के दौरान एक बाइक सवार ने अधिकारियों को ठोकर मार भागने की कोशिश की. लेकिन, उसे पकड़ लिया गया. उसकी बाइक जब्त कर नगर थाने के हवाले कर दी. बाइक सवार मोतीझील मार्केट की ओर से आ रहा था, जैसे ही उसे रोकने के लिए डीटीओ, एमवीआइ, इंफोर्समेंट अधिकारी आगे बढ़े, उसने अपनी बाइक की स्पीड बढ़ा दी.
अधिकारी अगर नहीं संभलते, तो बड़ी घटना घट सकती थी. डीटीओ मो नजीर अहमद ने बताया कि सड़क सुरक्षा के सप्ताह के तहत लोगों से हेलमेट पहनकर चलने की अपील की जा रही है. हेलमेट नहीं पहननेवालों को 100 रुपये जुर्माना किया गया. कार चालकों से सीट बेल्ट लगाने की अपील की गयी. 50 से अधिक बाइक सवारों पर 13 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है. वाहन जांच में एमवीआइ संजय कुमार टाइगर, इंफोर्समेंट ऑफिसर अशोक पासवान व अमित कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.
युवती ने की बहस, सख्त हुए अधिकारी, तो दिया जुर्माना
स्कूटी सवार एक युवती को जब हेलमेट पहनने की नसीहत दी गयी, तो वह आग बबूला हो गयी. वह सड़क के गड्ढे भरने को कहने लगी. इसके बाद सीनियर ऑफिसर से बात करने पहुंची. डीटीओ व एमवीआइ ने कहा कि अपनी गलती देखें, उपदेश न दें. अधिकारियों के कड़े तेवर पर वह जुर्माना भर वापस लौटी.
भेड़-बकरी की तरह ऑटो में स्कूली बच्चे
जांच के दौरान मोतीझील पुल पर दो ऑटो पकड़े गये. दोनों ऑटो में 15-15 स्कूली बच्चे भेड़-बकरी की तरह ठूसे थे. छोटे स्कूली बच्चों को देख ऑटो चालक के कागजात को जब्त कर लिया गया और ऑटो छोड़ दिया गया, एक ऑटो चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं था. डीटीओ ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने मासूम की जिंदगी से खिलवाड़ न करें. वहीं, दोनों स्कूल प्रबंधन को नोटिस भेजा जायेगा. वे इस पर रोक लगाएं, नहीं तो आगे कड़ी कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement