ट्रेन के लिए 17 घंटे तक वृद्ध दंपती को प्लेटफॉर्म पर करना पड़ा इंतजार
Advertisement
जंक्शन पर यात्रियों ने किया हंगामा
ट्रेन के लिए 17 घंटे तक वृद्ध दंपती को प्लेटफॉर्म पर करना पड़ा इंतजार मुजफ्फरपुर : गुरुवार रात से ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं, न जाने और कितनी देर लगेगी. जल्दी से ट्रेन आती और हम माता के दरबार में पहुंच जाते. ट्रेन एक-दो घंटे लेट होती है, न कि 17-18 घंटे. इस स्थिति […]
मुजफ्फरपुर : गुरुवार रात से ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं, न जाने और कितनी देर लगेगी. जल्दी से ट्रेन आती और हम माता के दरबार में पहुंच जाते. ट्रेन एक-दो घंटे लेट होती है, न कि 17-18 घंटे. इस स्थिति में हम कैसे तीर्थ पर जायेंगे. अब तो झांसी जानेवाली ट्रेन का टिकट भी रद्द कराना होगा. इंतजार कितना भी लंबा हो, लेकिन हम हार नहीं मानेंगे. माता से मिलाने से हमें ट्रेन लेट नहीं रोक सकता. यह पीड़ा है मोतीझील निवासी मंजू देवी का. वह बरौनी-ग्वालियर मेल के लिए जंक्शन पर भोजनालय में बैठकर अपनी ट्रेन की प्रतीक्षा कर रही थीं.
उनके साथ पति रिटायर्ड इंजीनियर रामस्वार्थ साह भी थे. दरअसल, बुजुर्ग दंपति गुरुवार की रात 9.30 बजे से जंक्शन पर बरौनी से ग्वालियर जानेवाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. रात 12 बजे सूचना मिली कि ट्रेन दो बजे जंक्शन पर आयेगी, लेकिन नहीं आयी. पूरी रात दोनों ट्रेन के इंतजार में प्लेटफॉर्म के चक्कर काटते दिखे. 17 घंटे इंतजार के बाद शुक्रवार की दोपहर करीब सवा दो बजे ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आयी. दोपहर 2.40 बजे ट्रेन जंक्शन से खुली, तो दंपती ने राहत की सांस ली. वे ट्रेन से माता बंगलामुखी के दर्शन के लिए निकले हैं.
09बजे गुरुवार की रात से जंकशन पर इंतजार कर रहे थे माेतीझील के दंपती
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement