कांटी : थानाक्षेत्र के ढेवहां गांव में गुरुवार की सुबह पुलिस ने छापेमारी कर ज्योति चौधरी के घर छापेमारी कर लाखों रुपये की विदेशी शराब बरामद की. पुलिस ने कारोबारी ज्योति चौधरी को मौके से दबोच लिया. उसके दो सहयोगियों को पुलिस हिरासत में लिया है.
Advertisement
शराब, हथियार के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार
कांटी : थानाक्षेत्र के ढेवहां गांव में गुरुवार की सुबह पुलिस ने छापेमारी कर ज्योति चौधरी के घर छापेमारी कर लाखों रुपये की विदेशी शराब बरामद की. पुलिस ने कारोबारी ज्योति चौधरी को मौके से दबोच लिया. उसके दो सहयोगियों को पुलिस हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार, रात्रि गश्ती के दौरान लक्ष्मी नारायण […]
जानकारी के अनुसार, रात्रि गश्ती के दौरान लक्ष्मी नारायण झा गश्ती में थे. सूचना मिली कि शराब कारोबारी ज्योति चौधरी के यहां शराब की खेप पहुंची है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद, सब इंस्पेक्टर एसएस गुप्ता भी पुलिस जवानों के साथ पहुंच गये.
पुलिस को देख ज्योति चौधरी भागने की फिराक में था. लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उसके कमर से एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस मिला. इसके बाद घर की तलाशी लेने पर फ्रिज, पलंग, गाड़ी से 195 पीस (97.5 लीटर) केन बियर व 314 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली निर्मित है. घर की तलाशी लेने के दौरान उसके दो और सहयोगियों ऋषिकेश कुमार उर्फ मोहन ठाकुर व विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.
कांटी पुलिस ने ढेवहां गांव में की छापेमारी
195 पीस (97.5 लीटर) केन बियर व 314 बोतल विदेशी शराब जब्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement