मुजफ्फरपुरः बीआरए बिहार विवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में एमफिल कोर्स शुरू होने का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. सीनेट से मंजूरी मिलने के बाद इसके लिए पहल शुरू हो गयी है. फिलहाल कोर्स की विवरणिका की छपाई का काम चल रहा है. इस माह के अंत तक इसे जारी कर दिया जायेगा. नामांकन की प्रक्रिया अगले माह शुरू होगी. निदेशालय में यह पहला नियमित कोर्स होगा. यह एक वर्ष का होगा.
निदेशालय में छात्र-छात्रओं को कुल चौदह विषयों में एमफिल कोर्स की सुविधा उपलब्ध होगी. इसमें चार व्यावसायिक व दस परंपरागत विषय शामिल हैं. व्यावसायिक विषय के लिए तीस हजार व परंपरागत विषय के लिए पच्चीस हजार रुपये फी निर्धारित है. प्रत्येक विषय में अधिकतम साठ सीट निर्धारित है. इसमें नामांकन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातकोत्तर (55 प्रतिशत अंक के साथ) निर्धारित है. नामांकन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगी.
गेस्ट फैकल्टी का होगा चयन: एमफिल कोर्स के लिए योग्य शिक्षकों का पैनल चाहिए, पर फिलहाल निदेशालय के पास यह सुविधा उपलब्ध नहीं है. ऐसे में निदेशालय ने प्रत्येक विषय में दस-दस गेस्ट फैकल्टी की बहाली का फैसला लिया है. इसके लिए जल्द ही राज्य स्तर पर विज्ञापन निकाला जायेगा. मुजफ्फरपुर से बाहर के शिक्षकों को मानदेय के अलावा अलग से यात्र भत्ता व भोजन भत्ता भी दिया जायेगा. यह जानकारी प्रशासनिक अधिकारी ललन कुमार ने दी.