बंदरा : मक्के की बाली में दाना नहीं आने की शिकायत दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. प्रखंड में अबतक करीब 50 एकड़ से अधिक में लगी मक्के की फसल में दाना नहीं आने के कारण बर्बाद हो चुकी है. उन किसानों के साथ सबसे ज्यादा परेशानी है जो किसान किराये पर खेत लेकर मक्के की खेती की थी. प्रखंड क्षेत्र के हरपुर, सिमरा, पिरापुर, रामपुरदयाल पंचायतों में लगे करीब 50 एकड़ खेत में लगी मक्के की बाली में दाना नहीं लगा हैं.
सिमरा गांव के किसान चंदेश्वर महतो ने किराये पर जमीन लेकर 15 से 20 अक्टूबर के बीच पायोनियर कंपनी के 3552 प्रभेद का बीज लगाया था. फसलों में दाना नहीं आया है. पीअर गांव के किसान संजय ठाकुर की भी है. इनमें से अधिकतर किसान ऐसे हैं जो कर्ज लेकर खेती की थी. बाली में दाना नहीं लगने के बाद अब मक्के का पौधा पशुचारा के लिए काटकर मवेशी को खिला रहे हैं. चन्देश्वर महतो बताते हैं कि एक कट्ठा खेती में करीब डेढ़ से दो हजार रुपये का लागत आया था.
सोचे थे कि इस बार अच्छा होगा तो बेटी के हाथ पीला करेंगे, लेकिन मक्के की फसल ने उनके उम्मीद पर पानी फेर दिया.फसल तो लहलहा रही है लेकिन बाली में दाना नहीं देख किसान मायूस हैं. बीएओ सूर्यदेव महतो ने बताया कि मक्के की बाली में दाना नहीं आने की शिकायत मिली है.