मुजफ्फरपुर : चोरी का विरोध करने पर नेपाली गार्ड की हत्या के आरोपित सात वर्षों से फरार बम पुलिस गली निवासी प्रकाश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. विगत 25 मई 2011 की रात जवाहर लाल रोड के चक्रवर्ती लेन स्थित एक दुकान में चोरी के दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने नेपाली गार्ड की गर्दन रेतकर हत्या कर दी थी.
नाइट गार्ड महेश प्रसाद के बयान पर नगर थाने में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी. पुलिस जांच के दौरान इस कांड में विक्की कुमार (घिरनी पाेखर), प्रकाश कुमार (बम पुलिस गली), छोटू कुमार विक्की (औरंगाबाद) को इस मामले में चिह्नित किया गया. 20 जनवरी 2017 को पांडेय गली में छापेमारी कर पुलिस गोलू उर्फ सन्नी को गिरफ्तार कर लिया.