मुजफ्फरपुर : फकुली ओपी क्षेत्र के मनकौली गांव में सोमवार की रात आठ बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने राजद नेता सह पैक्स अध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव के घर पर चढ़ कर फायरिंग कर दहशत फैला दी. फायरिंग के बाद दोनों अपराधी पूरब दिशा की ओर निकल गया. घटना के समय पैक्स अध्यक्ष मुखिया प्रत्याशी रहे डॉ प्रभुनाथ यादव की बेटी के फलदान में लालगंज गये हुए थे. घर में केवल महिलाएं मौजूद थीं. घटना को लेकर पैक्स अध्यक्ष दहशत में है. उन्होंने लालगंज से ही घटना की जानकारी स्थानीय थाना समेत डीएसपी, एसएसपी व डीएम को दी.
Advertisement
कुढ़नी पैक्स अध्यक्ष के घर पर फायरिंग, दहशत
मुजफ्फरपुर : फकुली ओपी क्षेत्र के मनकौली गांव में सोमवार की रात आठ बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने राजद नेता सह पैक्स अध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव के घर पर चढ़ कर फायरिंग कर दहशत फैला दी. फायरिंग के बाद दोनों अपराधी पूरब दिशा की ओर निकल गया. घटना के समय पैक्स अध्यक्ष मुखिया प्रत्याशी […]
प्रदीप यादव ने बताया कि उनकी भाभी ने घर की खिड़की से देखा कि बाइक सवार मुंह पर गमछा बांधे दो अपराधी रजला की ओर से उनके घर के पास पहुंचे. दोनों अपराधियों की उम्र 25-30 के बीच होगी. घर के सामने सड़क पर बाइक स्टार्ट कर एक युवक उस पर बैठा रहा. पीछे बैठा दूसरा अपराधी उनके घर के ओसारा पर चढ़कर उनका नाम लेकर पुकारने लगा. घर की महिलाएं डर गयीं. किसी सदस्य के घर से बाहर नहीं निकलने पर अपराधी उनके दरवाजा पर फायरिंग कर बाइक से निकल गये.
घर पर हो चुका है नक्सली हमला
प्रदीप यादव के घर पर वर्ष 2013 में नक्सली हमला हो चुका है. नक्सलियों ने उनके घर पर चढ़कर उनके भाई लक्ष्मी राय व पुत्र प्रभाष की निर्मम हत्या कर दी थी. वर्ष 2014 में नक्सलियों ने पैक्स अध्यक्ष से दस लाख रुपये की लेवी मांगी थी.
दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
घटना के समय लालगंज गये थे प्रदीप
सूचना मिलने पर कुढनी व फकुली ओपी को भेजा गया था. स्थानीय ग्रामीणों ने फायरिंग की पुष्टि नहीं की है. हालांकि छानबीन की जा रही है.
कृष्णमुरारी प्रसाद, डीएसपी पश्चिमी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement