22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस का मूड: शिक्षा के प्रति जागरूक नेतृत्व की है जरूरत

छात्रसंघ का मकसद तभी सार्थक होगा, जब शिक्षा के प्रति जागरूक नेतृत्व मिले. यह कहना है कि बीआरए बिहार विवि से पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं का. लेट सेशन सहित अन्य समस्याआें के लगातार बढ़ने से तंग आ चुके छात्र-छात्राओं को छात्रसंघ चुनाव से ही अब बदलाव की उम्मीद जगी है. ‘प्रभात खबर’ ने छात्रों के […]

छात्रसंघ का मकसद तभी सार्थक होगा, जब शिक्षा के प्रति जागरूक नेतृत्व मिले. यह कहना है कि बीआरए बिहार विवि से पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं का. लेट सेशन सहित अन्य समस्याआें के लगातार बढ़ने से तंग आ चुके छात्र-छात्राओं को छात्रसंघ चुनाव से ही अब बदलाव की उम्मीद जगी है. ‘प्रभात खबर’ ने छात्रों के मन की बात जानने की कोशिश की, तो सभी का कहना था कि शिक्षा को लेकर गंभीर रहनेवाला छात्र ही प्रतिनिधि चुना जाना चाहिये.
छात्रसंघ चुनाव होना जरूरी है, क्योंकि हमलोग का सेशन बहुत लेट चल रहा है. विवि के अधिकारी हमारी समस्याओं पर ध्यान नहीं देते. छोटे-छोटे काम के लिए भी कई बार अधिकारियों का चक्कर लगाना पड़ता है. छात्रसंघ ही हमारी समस्याओं का समाधान करेगा. हम छात्रनेता ऐसा चुनेंगे, जो खुद भी पढ़ा-लिखा हो और हम सबकी समस्याओं का समाधान कर सके.
हमें शिक्षित नेता की जरूरत है, जो कि पढ़ाई के प्रति हमेशा सजग और जागरूक रहे. हमें ऐसा नेता चुनना है जो विश्वविद्यालय से लेकर सरकार तक छात्रों की समस्या को गंभीरता ले जाये. कैंपस में लड़कियों की सुरक्षा भी छात्रसंघ की प्राथमिकता में होनी चाहिए, जिससे सुनहरे भविष्य का सपना लेकर कॉलेज आने वाली लड़कियों को कोई समस्या न हो.
श्वेताश्री, एलएस कॉलेज
हमें ऐसा छात्र नेता चाहिए, जो हर चीज में आगे हो. चाहे विश्वविद्यालय व कॉलेज के अधिकारी से बात करना हो, या जनप्रतिनिधि और सरकार से. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय अधिकतर समय बंद रहता है, यह एक बड़ी समस्या है. इससे निबटने वाले छात्र नेताओं की जरूरत है. जब तक विवि में नियमित काम नहीं होगा, तबतक समस्याएं बनी रहेंगी.
अश्विनी, एसएनएस कॉलेज
समस्या तो हर जगह होती है, लेकिन उसे दूर करना बहुत जरूरी है. छात्र संघ के लिए हमें ऐसा नेता चाहिए, जो हमारी समस्या को समझे और हमारे हित की सोंचे. विवि व कॉलेजों में साफ छवि के नेतृत्व की जरूरत है. जबतक छात्रों की आवाज जिम्मेदार अधिकारियों तक नहीं पहुंचेगी, उसका सही तरीके से समाधान नहीं हो सकेगा.
विशाल कुमार, एसकेजे लॉ कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें