Advertisement
शहर के 12 केंद्रों पर सीबीएसइ की परीक्षा शुरू
आज से होगी 10वीं के मुख्य विषयों की परीक्षा 12वीं में साढ़े छह हजार व 10वीं में हैं साढ़े 10 हजार परीक्षार्थी मुजफ्फरपुर : सीबीएसइ 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षा सोमवार से शुरू हुई. हालांकि, 10वीं के मुख्य विषयों की परीक्षा मंगलवार से शुरू होगी. सोमवार को 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने अंग्रेजी विषय […]
आज से होगी 10वीं के मुख्य विषयों की परीक्षा
12वीं में साढ़े छह हजार व 10वीं में हैं साढ़े 10 हजार परीक्षार्थी
मुजफ्फरपुर : सीबीएसइ 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षा सोमवार से शुरू हुई. हालांकि, 10वीं के मुख्य विषयों की परीक्षा मंगलवार से शुरू होगी. सोमवार को 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने अंग्रेजी विषय की परीक्षा दी. वहीं, 10वीं के छात्रों की पहले दिन आइटी की परीक्षा थी. परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. किसी भी परीक्षार्थी के नकल करते हुए निष्कासन की सूचना नहीं मिली है.
दोनों कक्षाओं की परीक्षा के लिए शहर में 12 केंद्र बनाये गये हैं. सुबह 10.30 बजे से परीक्षा हुई. अभिभावक अपने बच्चों के साथ परीक्षा केंद्रों पर समय से पूर्व पहुंच गये थे. जिला सेंटर को-आॅर्डिनेटर व डीएवी बखरी के प्राचार्य एसके झा ने बताया कि पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई. उनके परीक्षा केंद्र पर 12वीं में 645 बच्चे उपस्थित हुए, जबकि 21 अनुपस्थित थे. वहीं, 10वीं में 66 छात्र उपस्थित थे, तीन अनुपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement