Advertisement
पांच जिलों के सवा लाख छात्र होंगे छात्र संघ चुनाव में वोटर
18 मार्च को होगा पहले चरण का मतदान, 19 को आयेगा परिणाम मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के छात्रसंघ चुनाव के लिए सभी 39 अंगीभूत कॉलेजों के साथ ही पीजी विभाग ने वोटरों की प्रोविजनल लिस्ट सोमवार को जारी कर दी. मुजफ्फरपुर सहित पांच जिलों के करीब सवा लाख छात्रों को मतदान का मौका मिलेगा. […]
18 मार्च को होगा पहले चरण का मतदान, 19 को आयेगा परिणाम
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के छात्रसंघ चुनाव के लिए सभी 39 अंगीभूत कॉलेजों के साथ ही पीजी विभाग ने वोटरों की प्रोविजनल लिस्ट सोमवार को जारी कर दी. मुजफ्फरपुर सहित पांच जिलों के करीब सवा लाख छात्रों को मतदान का मौका मिलेगा. छह मार्च से सात मार्च को दोपहर दो बजे तक इस पर आपत्ति दर्ज करायी जा सकती है.
सात मार्च को ही आपत्तियों के निस्तारण के बाद शाम तक फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी जायेगी.18 मार्च को प्रथम चरण के होनेवाले चुनाव के लिए सवा लाख वोटर होंगे. मुजफ्फरपुर, पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी और वैशाली जिले के कॉलेजों के अलावा पीजी विभाग के छात्र-छात्राओं को मतदान का मौका मिलेगा. मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कॉलेजों की ओर से नोटिस बोर्ड व कॉलेज की वेबसाइट पर वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया गया है. बताया कि वोटरों की संख्या में किसी तरह का अंतर होने की संभावना अब नहीं है. यदि किसी के नाम या अन्य किसी तरह की त्रुटि होने पर सुधार के लिए आवेदन दे सकते हैं. चुनाव संबंधी दिशा-निर्देशों की कॉपी भी कॉलेजों को भेजी गयी है. चुनाव के लिए मतदान केंद्र संबंधित कॉलेजों में होगी.
इन पदों के लिए होगा चुनाव : अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष व संयुक्त सचिव के लिए चुनाव होगा. इसके साथ ही सभी कॉलेजों में एक हजार छात्र पर एक विवि प्रतिनिधि का भी चुनाव किया जायेगा.
10 व 11 को होगा नामांकन : छात्र संघ के विभिन्न पदों के लिये 10 व 11 मार्च को नामांकन दाखिल किया जायेगा. 12 मार्च को स्क्रूटनी के बाद उम्मीदवाराें के नाम का प्रकाशन होगा. 13 मार्च को दोपहर दो बजे तक नाम वापसी का समय दिया गया है, जबकि दोपहर तीन बजे फाइनल सूची जारी की जायेगी.
परिणाम के बाद एक हफ्ते में जारी होगी दूसरे चरण की अधिसूचना : बीआरए बिहार विवि में दूसरे चरण के चुनाव की अधिसूचना पहले चरण का परिणाम आने के एक हफ्ते के अंदर जारी होगी. मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि पहले चरण के चुनाव का नतीजा 19 मार्च को आयेगा. इसके एक सप्ताह के अंदर दूसरे चरण के चुनाव की घोषणा कर दी जायेगी. दूसरे चरण में पांच पदाधिकारियों के पद के अलावा 11 काउंसिल मेंबर का चुनाव होगा. इसमें कॉलेज से चुन कर आनेवाले प्रतिनिधि मतदान करेंगे. विवि प्रशासन ने दूसरे चरण के चुनाव के लिए सात अप्रैल की तिथि प्रस्तावित की है. इसका परिणाम आठ अप्रैल को घोषित होगा.
मतदान व मतगणना के लिए जारी होगा आइ कार्ड
मतदान व मतगणना के दिन के लिए चुनाव अधिकारियों की ओर से प्रत्याशी या उसके प्रतिनिधि को आइडेंटिटी कार्ड जारी किया जायेगा. केंद्र पर दोनों में से कोई एक ही उपस्थित रह सकता है. विवि ने सभी प्राचार्यों को आईकार्ड उपलब्ध करा दिया है. मतदान केंद्र या मतगणना केंद्र पर जो भी रहेगा, उसके पास आईकार्ड जरूरी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement