Advertisement
पीजी के सैकड़ों छात्रों का फंसा करियर, आत्मदाह की चेतावनी
बीआरएबीयू. एक नंबर से प्रथम सेमेस्टर में फेल करने पर आक्रोश मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पीजी 2014-16 के प्रथम सेमेस्टर में प्रमोटेड सैकड़ों छात्रों का कैरियर फंस गया है. विवि प्रशासन को रेगुलेशन की सही जानकारी नहीं रहने के कारण छात्रों को एक नंबर से प्रथम सेमेस्टर में फेल कर दिया गया था. […]
बीआरएबीयू. एक नंबर से प्रथम सेमेस्टर में फेल करने पर आक्रोश
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पीजी 2014-16 के प्रथम सेमेस्टर में प्रमोटेड सैकड़ों छात्रों का कैरियर फंस गया है. विवि प्रशासन को रेगुलेशन की सही जानकारी नहीं रहने के कारण छात्रों को एक नंबर से प्रथम सेमेस्टर में फेल कर दिया गया था.
28 नंबर पर पास था, लेकिन अधिकतर छात्रों को 27 नंबर देकर प्रमोटेड कर दिया गया था. हल्ला-हंगामा के बाद 2015-18 के छात्रों के साथ प्रमोटेड छात्रों की परीक्षा ली गयी, लेकिन फिर विवि ने वही गलती कर दी. छात्र दोबारा प्रमोटेड हो गये. इस बीच सेकेंड व थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा देकर अच्छे अंक से सभी प्रमोटेड छात्र पास हो गये, लेकिन अब जब तक प्रथम सेमेस्टर क्लियर नहीं होगा. फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा फॉर्म छात्र नहीं भर सकते हैं.
विवि ने इसपर रोक लगा दी है. जबकि, छात्र प्रथम सेमेस्टर का स्पेशल एक्जाम लेने के साथ फोर्थ सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति देने पर अड़े हैं. हालांकि, विवि की तरफ से छात्रों को फिर से प्रथम सेमेस्टर से पढ़ाई शुरू करने के लिए कहा जा रहा है. होली के बाद विवि खुलते ही छात्र इस मुद्दा को लेकर धरना-प्रदर्शन के साथ भूख हड़ताल पर बैठेंगे. भूख हड़ताल पर आठ मार्च से जाने की तिथि फिलहाल छात्रों ने तय की है. एलएस कॉलेज इलेक्ट्रॉनिक्स के पीड़ित छात्र अजय कुमार ने बताया कि विवि छात्रों की समस्या को लेकर गंभीर नहीं होगा, तब छात्र सामूहिक रूप से कैंपस में आत्मदाह भी करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement