Advertisement
मुजफ्फरपुर : पीएम आवास में पिछड़ रहा जिला 13368 में से बने सिर्फ 68 आवास
मुजफ्फरपुर : पीएम आवास योजना में जिला पीछे चल रहा है.वित्तीय साल 2016 – 17 एवं 2017- 18 के अंतर्गत 13368 लाभुकों को आवास बनाने के लिए राशि उपलब्ध कराया गया. लेकिन अब तक सिर्फ 68 आवास ही पूर्ण हुए है. आलम यह है कि मुरौल, मुशहरी, सकरा, बोचहां, गायघाट कटरा व मोतीपुर में एक […]
मुजफ्फरपुर : पीएम आवास योजना में जिला पीछे चल रहा है.वित्तीय साल 2016 – 17 एवं 2017- 18 के अंतर्गत 13368 लाभुकों को आवास बनाने के लिए राशि उपलब्ध कराया गया. लेकिन अब तक सिर्फ 68 आवास ही पूर्ण हुए है.
आलम यह है कि मुरौल, मुशहरी, सकरा, बोचहां, गायघाट कटरा व मोतीपुर में एक भी आवास का निर्माण पूरा नहीं हुआ है. वही साहेबगंज, मीनापुर, पारु व सरैया में एक – एक आवास पूरा हुआ है. इसके अलावा बंदरा में 45, कुढ़नी में 5, कांटी में 7 एवं औराई में 5 आवास पूरा हुआ है.
डीडीसी शैलजा शर्मा ने आवास निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए सभी बीडीओ को 31 मार्च तक हर हाल में आवास को पूरा कराने का निर्देश दिया है. प्रखंडवार आवास निर्माण का लक्ष्य निर्धारित कर अधूरे काम को पूरा कराने के लिए कहा गया है. डीडीसी ने बीडीओ को निर्देश दिया है योजना से संबंधित कर्मचारी को लक्ष्य तय किया जाये. जो कर्मी लक्ष्य पूरा नहीं करते है तो उन पर कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement