Advertisement
बिहार : मेरे 34 निर्णयों को लागू करे सरकार : जीतनराम
कुढ़नी (मुजफ्फरपुर) : मेरे मुख्यमंत्री काल में जनहित के मुद्दों पर लिये गये 34 निर्णयों को सरकार लागू करे, अन्यथा आठ अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में पार्टी की ओर से आयोजित रैली में एनडीए गठबंधन में रहने या नहीं रहने का निर्णय लिया जायेगा. यह अंतिम निर्णय होगा. ‘हम’ सरकार बदलने से ज्यादा […]
कुढ़नी (मुजफ्फरपुर) : मेरे मुख्यमंत्री काल में जनहित के मुद्दों पर लिये गये 34 निर्णयों को सरकार लागू करे, अन्यथा आठ अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में पार्टी की ओर से आयोजित रैली में एनडीए गठबंधन में रहने या नहीं रहने का निर्णय लिया जायेगा. यह अंतिम निर्णय होगा. ‘हम’ सरकार बदलने से ज्यादा व्यवस्था बदलने में विश्वास करती है.
उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने गुरुवार को कुढ़नी के मुजफ्फरा कमतौल स्थित त्रिवेणी सिंह बालिका हाईस्कूल में आयोजित गरीब चेतना रैली को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि मैंने जो भी निर्णय लिये वे जाति के लिए नहीं, बल्कि गरीबों के विकास के लिए थे. अगर सभी निर्णयों को नीतीश सरकार लागू की होती, तो आज बिहार की स्थिति कुछ और होती. उन्होंने कहा कि सूबे में आज लोग गरीबी व बेरोजगारी से जूझ रहे हैं. स्वास्थ्य सेवा की स्थिति बद से बदतर हो गयी है.
उन्होंने कहा कि मैंने इन्हीं सब मुद्दों को लेकर जनहित में कई निर्णय लिये थे. उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षक समान काम, समान वेतनमान की मांग कर क्या गलत कर रहे हैं? आज नियोजित शिक्षकों की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में चली गयी है. क्या यह निर्णय सरकार को नहीं लेना चाहिए था. नियोजित शिक्षकों के पक्ष में फैसला आने पर इसका श्रेय सरकार को नहीं सुप्रीम कोर्ट को जायेगा. उन्होंने किसानों के मुद्दे पर कहा कि किसानों की स्थिति गंभीर है.
बिहार में धान की खरीद नहीं हो सकी. इससे किसानों ने अपना धान औने-पौने दामों में बेच दिये. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर दस एकड़ में खेती करनेवाले किसानों का बिजली बिल माफ कर देंगे. उन्होंने कहा कि देश में शिक्षा नीति एक होनी चाहिए. मेरी सरकार बनेगी, तो लड़कियां किसी भी जाति की हों, उन्हें एमए तक की शिक्षा निःशुल्क देंगे. दो सालों से लोग वृद्धावस्था पेंशन के लिए प्रखंड कार्यालय व मुखिया के यहां दौड़ लगा रहे हैं, लेकिन पेंशन की राशि उनके खाते में नहीं जा रही है. उन्होंने निजी विद्यालयों का अधिग्रहण करने की बात भी कही. साथ ही पीएम आवास योजना की राशि पांच लाख करने की बात कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन जिलाध्यक्ष इंद्रमोहन झा ने की. रैली के आयोजक प्रदेश सचिव रत्नेश पटेल थे.
मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री वृषिण पटेल, पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजीत कुमार, महिला सेल की प्रदेश अध्यक्ष अनामिका पासवान, राष्ट्रीय सचिव संतोष कुमार सुमन, जिला उपाध्यक्ष भूषण मांझी, सरीफुल हक, मुखिया अरविंद कुमार, प्रखंड अध्यक्ष त्रिभुवन पटेल, सुरेश प्रसाद सिंह, बसंत मांझी, रमेश राही, अरविंद कुमार, मुन्ना कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement