मोतीपुर : बेला में बीफ के अवैध कारोबार का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि तस्करी कर दिल्ली ले जाये जा रहे आठ ड्राम बीफ को मोतीपुर पुलिस ने काली मंदिर के समीप जब्त कर लिया. यह बीफ मुजफ्फरपुर से दिल्ली जाने वाली एक हाइटेक बस पर लदा था. इसका वजन करीब आठ क्विंटल बताया जा रहा है. पुलिस ने दिल्ली जा रहे एक युवक सत्यवीर राठौड़ को भी हिरासत में लिया है. पकड़ा गया युवक दिल्ली का रहनेवाला बताया जा रहा है. पुलिस ने इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी है.
Advertisement
मोतीपुर में दिल्ली जा रही बस से आठ ड्रम बीफ बरामद
मोतीपुर : बेला में बीफ के अवैध कारोबार का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि तस्करी कर दिल्ली ले जाये जा रहे आठ ड्राम बीफ को मोतीपुर पुलिस ने काली मंदिर के समीप जब्त कर लिया. यह बीफ मुजफ्फरपुर से दिल्ली जाने वाली एक हाइटेक बस पर लदा था. इसका वजन करीब आठ […]
जानकारी के अनुसार दिल्ली जानेवाली बस पर सुधा डेयरी के समीप सभी ड्रम लादे गये. लादने वालों ने ड्रम में पनीर होने की बात बतायी. मुजफ्परपुर से आगे बढ़ने पर गाड़ी के स्टाफ को ड्रम में आपत्तिजनक सामान होने की जानकारी मिली. इसके बाद चालक ने मोतीपुर काली मंदिर के समीप सभी ड्रमों को बस से उतार दिया. साथ ही मोतीपुर पुलिस को भी सूचना दी. उसके बाद बस दिल्ली के लिए रवाना हो गयी. मौके पर दारोगा नसीम अहमद और श्यामनारायण प्रसाद पहुंचे.
पुलिस पदाधिकारियों ने जब ड्राम को खोलकर देखा तो भौचक्क रह गये. ड्रम में बर्फ रखकर बीफ रखे गए थे. बीफ को छिपाने के लिए ड्रम में पनीर भी रखे गए थे. ड्रम बंद करने के बाद उसे चट्टी के बोर से बंद कर सील कर दिया गया था. पकड़े गये युवक तस्करी के बारे में पुलिस को अहम जानकारी दी है. इसके पहले भी वह कई बार खेप दिल्ली पहुंचा चुका है. दारोगा नसीम अहमद ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में कार्रवाई की जा रही है.
काली मंदिर के समीप एनएच 28
से पुलिस ने किया जब्त
एक कारोबारी गिरफ्तार, पुलिस
कर रही पूछताछ
बस स्टाफ की सूझबूझ से पकड़ायी खेप, पनीर के नाम पर लोड था बीफ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement