21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीफ माफिया अंकित व डॉ परवेज पर गिरफ्तारी वारंट

मुजफ्फरपुर : बीफ माफिया अंकित कपूर व डॉ परवेज के खिलाफ तीसरे दिन बुधवार को कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया. अंकित की गिरफ्तारी के लिए नगर डीएसपी आशीष आनंद ने मुंबई पुलिस से संपर्क भी साधा है. मंगलवार देर रात मुंबई एयरपोर्ट पर छापेमारी भी की गयी, लेकिन वह चकमा देकर फरार हो […]

मुजफ्फरपुर : बीफ माफिया अंकित कपूर व डॉ परवेज के खिलाफ तीसरे दिन बुधवार को कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया. अंकित की गिरफ्तारी के लिए नगर डीएसपी आशीष आनंद ने मुंबई पुलिस से संपर्क भी साधा है. मंगलवार देर रात मुंबई एयरपोर्ट पर छापेमारी भी की गयी, लेकिन वह चकमा देकर फरार हो गया. वह दुबई भागने की फिराक में था.

वहीं, आलम लेदर में बीफ मिलने के 24 घंटे बाद देर रात बेला थाने में माड़ीपुर की फिरोजा, महमूद आलम, अरशद व इरशाद समेत कई पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सुबह में फैक्टरी से बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने हंगामा भी किया. देर रात सिटी एसपी यूएन वर्मा ने नगर डीएसपी के साथ अंकित व परवेज की गिरफ्तारी के लिए विशेष बैठक भी की. इसके पूर्व आइओ देव कुमार सिंह ने वारंट के लिए एसीजेएम कोर्ट में आवेदन दिया. दोनों आरोपितों पर वारंट जारी कर दिया गया. अंकित कपूर की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, मुंबई व कोलकाता पुलिस से संपर्क किया गया है. पुलिस परवेज के स्थानीय ठिकानों व रिश्तेदारों की तलाश कर रही है. वहीं, सील किये गये अलफा लेदर के बाहर मजिस्ट्रेट व पुलिस की तैनाती की गयी है.
एसीजेएम न्यायालय ने जारी किया आदेश
चार राज्यों की पुलिस
से मांगा सहयोग
देर शाम वारंट हासिल करने के बाद सिटी एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के कार्यालय में नगर डीएसपी व मिठनपुरा थानेदार विजय कुमार राय के साथ एसआइटी की विशेष बैठक हुई. अंकित के मुंबई, चेन्नई, कोलकाता व नयी दिल्ली में छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद उन राज्यों की पुलिस से भी संपर्क कर सहयोग मांगा गया है. परवेज के कानपुर व काठमांडू फरार हो जाने की सूचना पुलिस को मिली है. पुलिस उसे दबोचने के लिए रणनीति बना रही है.
गिरफ्तार आरोपितों
को भेजा गया जेल
पुलिस ने मिठनपुरा के लालू, बेला के धीरनपट्टी के मिश्री पासवान, वैशाली के बलिगांव थाना क्षेत्र स्थित पातेपुर कुड़िया गांव निवासी चंद्रेश्वर राम, पश्चिम बंगाल के चोपरा थाना क्षेत्र के टेप्पा निवासी जमशेद अली, शकीमुल व बाबुल इस्लाम को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बुधवार को सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
48 लोगों पर दर्ज हुई
थी प्राथमिकी
सोमवार को बेला औद्योगिक क्षेत्र के फेज दो स्थित डॉ परवेज के अलफा लेदर इंडस्ट्रीज पर छापेमारी कर पुलिस ने चार सौ टन बीफ बरामद किया था. इस दौरान मौके से छह लोगों को हिरासत में लिया गया था. मंगलवार को प्रतिबंधित मवेशियों का मांस काटने, पैकेजिंग व उसका अवैध कारोबार मामले में बेला पुलिस ने अंकित कपूर, डॉ परवेज सहित 48 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें