मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में कर्मचारियों का काम बहिष्कार मंगलवार को 19वें दिन खत्म हो गया. विवि के अधिकारियों व कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों के बीच हुई वार्ता में सभी बिंदुओं पर सहमति के बाद कर्मचारी काम पर वापस लौटने को तैयार हो गये. कुलपति डॉ अमरेंद्र नारायण यादव ने बताया कि एक फरवरी से विश्वविद्यालय खुलेगा. दरअसल, कर्मचारियों की सभी मांगों पर अलग-अलग कंडीशन के साथ समझौता हुआ है. सुविधा व सुरक्षा के लिए विवि प्रशासन ने फरवरी तक का समय लिया है, जबकि समान वेतन व अनुकंपा बहाली के लिए मार्च तक का मौका मांगा.
Advertisement
मान गये कर्मचारी, 20 दिनों बाद कल से खुलेगा विश्वविद्यालय
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में कर्मचारियों का काम बहिष्कार मंगलवार को 19वें दिन खत्म हो गया. विवि के अधिकारियों व कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों के बीच हुई वार्ता में सभी बिंदुओं पर सहमति के बाद कर्मचारी काम पर वापस लौटने को तैयार हो गये. कुलपति डॉ अमरेंद्र नारायण यादव ने बताया कि एक फरवरी […]
मान गये कर्मचारी
कुलपति ने बताया कि काम बहिष्कार के कारण विवि को जो नुकसान हुआ है, उसकी क्षतिपूर्ति के लिए कर्मचारी संघ ने अवकाश के दिन या अतिरिक्त अवधि में काम करने पर सहमति जतायी है. वार्ता में कुलपति के साथ कुलसचिव डॉ एके श्रीवास्तव, डीएसडब्लू डॉ सदानंद सिंह, सीसीडीसी डॉ विजय कुमार व परीक्षा नियंत्रक डॉ ओपी रमण मौजूद थे, जबकि संघ की ओर से अध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र, सचिव गौरव सहित कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे.
…फोटो…
मनीष को नहीं मिला सर्टिफिकेट, आज है इंटरव्यू
सराय हाजीपुर के रहनेवाले मनीष कुमार एक पखवारे से ग्रेजुएशन के सर्टिफिकेट के लिए दौड़ रहे हैं. 31 जनवरी को हाजीपुर में बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क का इंटरव्यू है. मनीष को ओरिजनल सर्टिफिकेट लाने को कहा गया है, इसलिए वह परेशान है. 2013 में उसने ग्रेजुएशन किया था. इंटरव्यू कॉल आया तो छह जनवरी को विवि में आवेदन दिया. दो-तीन बाद सर्टिफिकेट बन गया, लेकिन कंट्रोलर ने साइन नहीं किया. अगले दिन से हड़ताल शुरू हो गयी.
…फोटो…
…फोटो…
रिजल्ट पेंडिंग होने से रुका सीए का रजिस्ट्रेशन
हाजीपुर से आये मो आदिल की बहन का स्नातक पार्ट थर्ड का रिजल्ट पेंडिंग है. जमुनी लाल कॉलेज हाजीपुर से आदिल की बहन ने स्नातक पास किया है. पिछले साल रिजल्ट निकला, तो उसे एक पेपर में अनुपस्थित बताकर रिजल्ट पेंडिंग कर दिया गया. आदिल ने बताया कि स्कूल से अटेंडेंस शीट निकाल लिये हैं. रिजल्ट में सुधार नहीं होने के कारण सीए में रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है. काफी नुकसान हो रहा है. उसने बताया कि बहन काफी परेशान है.
बीआरएबीयू : विवि प्रशासन व कर्मचारी संघ के बीच वार्ता में बनी सहमति
तीन चरण में पूरी होंगी मांगें
कर्मचारियों की सुरक्षा, सीसीटीवी, पेयजल, साइकिल स्टैंड सहित अन्य सुविधाओं से जुड़ी मांगें 28 फरवरी तक पूरी की जानी है. इस पर विवि प्रशासन पहले से ही सहत है.
अनुकंपा बहाली के लिए विवि की ओर से छह फरवरी को सरकार को रिमाइंडर दिया जायेगा. 15 दिनों में सरकार से अनुमति नहीं मिली, तो विवि प्रशासन बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी कर देगा.
समान वेतन का मामला सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है, इसलिए विवि प्रशासन ने मार्च तक का समय लिया. इस बीच सरकार से निर्धारित मिनिमम वेज के आधार पर बढ़ोतरी दी जायेगी.
दोस्त के सर्टिफिकेट के
लिए दौड़ रहा रंजीत
मोतिहारी से आया रंजीत शाम तक प्रशासनिक भवन के इर्द-गिर्द टहलता रहा. उसने बताया कि वह कई दिनों से आ रहा है. उसके दोस्त बटेश्वर कुमार को बीपीएससी का फॉर्म भरना है, जिसकी अंतिम तिथि पांच फरवरी है. प्रोविजनल सर्टिफिकेट के लिए आवेदन दिया है. छह जनवरी को मिलना था. लेकिन जब विवि आये, तो बताया गया कि सर्टिफिकेट तैयार नहीं है. इस बीच तीन दिन आये, लेकिन कोई कुछ सुनने को तैयार नहीं है. कोई बात करना भी नहीं चाहता.
दो महीने-10 चुनौतियां : मार्च तक पूरे करने हैं ये काम
स्नातक पार्ट वन, टू व थ्री का परीक्षा फॉर्म भरवाकर वर्ष 2017 की पेंडिंग परीक्षा करानी है.
विवि व सभी अंगीभूत कॉलेजों में 28 फरवरी तक छात्रसंघ का चुनाव कराना है.
रूसा से मिले 10 करोड़ का 15 प्रतिशत यानी डेढ़ करोड़ खर्च कर सरकार को रिपोर्ट देनी है.
सीनेट व सिंडिकेट की बैठक करानी है, जिसमें कई अहम प्रस्ताव पारित होने हैं.
सीनेट-सिंडिकेट से वर्ष 2018-19 का बजट पास कर सरकार को भेजना है.
परीक्षा विभाग का कंप्यूटराइजेशन करना है. इसके लिए टेंडर जारी होगा.
सत्र 2018-19 के लिए शैक्षणिक व प्रशासनिक गतिविधियों की कार्ययोजना बनानी है.
पीजी डिपार्टमेंट व कॉलेजों में रेगुलर क्लास चलाने के लिए प्लानिंग करनी है.
पीजी डिपार्टमेंट व कॉलेजों में महिलाओं के लिए अलग यूरिनल की व्यवस्था करनी है.
डीडीइ के सभी कोर्सों के लिए राजभवन से अनुमति लेकर परीक्षा कराना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement