ट्रैक्टर चालक को पीटने के बाद बढ़ा विवाद
Advertisement
मझौलिया चीनी मिल गेट पर हंगामा व पत्थरबाजी
ट्रैक्टर चालक को पीटने के बाद बढ़ा विवाद पुलिस व चीनी मिल प्रबंधन ने शांत कराया मामला मझौलिया : जयश्री शुगर मिल गेट के सामने मंगलवार को सुबह सुरक्षा गार्ड ने एक ट्रैक्टर चालक की पिटाई कर दी. इसको लेकर मिल पर आये गाड़ीवानों व ट्रैक्टर चालकों ने घंटों बवाल किया. इस दौरान पथराव भी […]
पुलिस व चीनी मिल प्रबंधन ने शांत कराया मामला
मझौलिया : जयश्री शुगर मिल गेट के सामने मंगलवार को सुबह सुरक्षा गार्ड ने एक ट्रैक्टर चालक की पिटाई कर दी. इसको लेकर मिल पर आये गाड़ीवानों व ट्रैक्टर चालकों ने घंटों बवाल किया. इस दौरान पथराव भी किया गया. इससे स्थिति बिगड़ने लगी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाग मिल प्रबंधन के पदाधिकारियों के साथ स्थिति को नियंत्रण में किया.
चालकों का आरोप था कि ये लोग गन्ना से लदे ट्रैक्टर को लाइन से लेकर आते हैं. जबकि चीनी मिल के सुरक्षाकर्मी कुछ लोगों से साठगांठ कर धड़ल्ले से ट्रैक्टर को कतार से अलग कराकर उसे घुसा देते हैं. इससे हम लोगों को काफी परेशानी होती है. जब हम लोगों ने इस बात की शिकायत की, तो चीनी मिल के सुरक्षाकर्मी आग बबूला होकर मारपीट करने लगे. चीनी मिल प्रबंधन व पुलिस की पहल पर मामला शांत हुआ. थानाध्यक्ष ओपी चौहान ने बताया कि चीनी मिल प्रबंधन से वार्ता कर मामले को शांत करा दिया गया है. वहीं, मिल प्रबंधन के गन्ना महाप्रबंधक जेपी त्रिपाठी का मोबाइल स्विच ऑफ होने के कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement