21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : ….जब श्मशान घाट से महिला की अधजली लाश को पुलिस ने किया जब्त

मुशहरी : थाना क्षेत्र के नरौली सेन वार्ड- 5 में नवविवाहिता माला देवी की संदेहास्पद स्थिति में शनिवार की रात मौत हो गयी. रविवार की सुबह मृतका के ससुराल वालों ने लाश को गांव के ही श्मशान में जला दिया. शिकायत पर मौके पर मुशहरी पुलिस ने पहुंच कर लाश को बरामद किया. मौके पर […]

मुशहरी : थाना क्षेत्र के नरौली सेन वार्ड- 5 में नवविवाहिता माला देवी की संदेहास्पद स्थिति में शनिवार की रात मौत हो गयी. रविवार की सुबह मृतका के ससुराल वालों ने लाश को गांव के ही श्मशान में जला दिया. शिकायत पर मौके पर मुशहरी पुलिस ने पहुंच कर लाश को बरामद किया. मौके पर पुलिस को आते देख परिजन भाग चले. ससुराल वाले घर छोड़कर फरार है. महिला की एक साल की बेटी भी गायब है.
मुशहरी थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि महिला की पहचान संदीप महतो की पत्नी माला देवी (20 वर्ष) के रूप में हुई है. माला की मां की सूचना पर पुलिस ने गांव के श्मशान से अधजली लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. माला की मां हेमंती देवी (अलिसराय, सकरा) के बयान पर पति संदीप महतो, ससुर रामचंद्र महतो, सास वीणा देवी, ननद गुड़िया कुमारी व देवर के विरुद्ध दहेज हत्याा की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. डीएसपी पूर्वी गौरव पांडेय ने रविवार की दोपहर थाना पर पहुंच कर मामले कीसमीक्षा की.
अपहरण कांड मामले में महिला गिरफ्तार
पारू. अपहरण कांड के आरोपी कटारू टोला निवासी वीरेंद्र राय की पत्नी इंदु देवी को गिरफ्तार कर पारू थानाध्यक्ष जितेंद्र देव ने रविवार को जेल भेज दिया. 20 दिन पहले इंदु देवी के पुत्र विकास नाबालिक लड़की का अपहरण कर फरार हो गया था. डीएसपी की सुपरविजन रिपोर्ट में प्राथमिकी में बाद में इंदु का नाम भी जुड़ गया था.
सकरा में बेहोशी की हालत में युवक बरामद
सकरा. थाना क्षेत्र के सिमरी गांव स्थित श्मशान के निकट से रविवार को बेहोशी की हालत में अज्ञात युवक को बरामद किया गया. लोगों की सूचना पर पुलिस ने युवक को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से डॉक्टरों ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. युवक की पहचान नहीं हो पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें