नगर डीएसपी ने आक्रोशितों को समझा-बुझाकर शांत कराया
Advertisement
जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव, लक्ष्मी चौक पर प्रदर्शन
नगर डीएसपी ने आक्रोशितों को समझा-बुझाकर शांत कराया कांटी़ : दामोदरपुर हाउसिंग बोर्ड गरम चौक पर शनिवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट और हथियार लहरा एक-दूसरे को धमकी देने की घटना घटी. इसको लेकर पूरे क्षेत्र की स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. दोनों पक्ष अपना-अपना दावा व कागजात होने की बात कहते […]
कांटी़ : दामोदरपुर हाउसिंग बोर्ड गरम चौक पर शनिवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट और हथियार लहरा एक-दूसरे को धमकी देने की घटना घटी. इसको लेकर पूरे क्षेत्र की स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. दोनों पक्ष अपना-अपना दावा व कागजात होने की बात कहते हुए एक-दूसरे से उलझ गये. बाद में एक पक्ष अपने निवास स्थान लक्ष्मी चौक सोडा गोदाम के नजदीक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान टायर जला नारेबाजी भी की. सूचना मिलने पर नगर डीएसपी आशीष आनंद वहां पहुंच आक्रोशितों को समझा-बुझाकर शांत कराया. साथ ही इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया. इसके बाद लोग शांत हुए और सड़क जाम हटा.
कांटी चौक के गरम चौक पर जमीन के एक टुकड़े पर कब्जे को लेकर विवाद हो गया. एक पक्ष उक्त जमीन को अपना बताते हुए जमीन पर लगे पेड़ को कटवा रहा था .सूचना मिलने पर दूसरे पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गये और विरोध शुरू कर दिया. इसको लेकर दोनों पक्षों में तकरार शुरू हो गयी. इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने हथियारों के प्रदर्शन की बात भी बतायी जाती है. हालांकि पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है. सूचना मिलने पर वहां पहुंची कांटी पुलिस लकड़ी लदे वाहन को जब्त कर लिया.
इस मामले में एक पक्ष ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में बताया है कि अफसाना खातून व सुबोध सिंह कई लोगों के साथ हथियार लेकर गरम चौक स्थित जमीन पर जबरन लीची का पेड़ कटवाना शुरू किया. मना करने पर मारपीट किया. हथियार का भय दिखाया गया. वहीं. दूसरे पक्ष से जब इसके बारे में पूछा गया, तो बताया कि इस जमीन का कागजात उनके नाम से है़. थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि लिखित आवेदन मिला है. दोनों पक्षों को कागजात लेकर बुलाया गया है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement