23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव शृंखला की तैयारी में युद्धस्तर पर जुट जायें

मुजफ्फरपुर : 21 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला के निर्माण की समीक्षा करते हुए डीएम धर्मेंद्र सिंह ने माइक्रो प्लान के तहत सीडीपीओ, शिक्षा विभाग सहित सभी पदाधिकारियों को युद्धस्तर पर तैयारी करने का निर्देश दिया है. सीडीपीओ तत्पर होकर भागीदारी सुनश्चित करें. पंचायत से प्रखंड व जिला स्तर पर तय कार्यक्रम के तहत […]

मुजफ्फरपुर : 21 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला के निर्माण की समीक्षा करते हुए डीएम धर्मेंद्र सिंह ने माइक्रो प्लान के तहत सीडीपीओ, शिक्षा विभाग सहित सभी पदाधिकारियों को युद्धस्तर पर तैयारी करने का निर्देश दिया है. सीडीपीओ तत्पर होकर भागीदारी सुनश्चित करें. पंचायत से प्रखंड व जिला स्तर पर तय कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक करें. 800 किमी लंबी इस मानव शृंखला में 20 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है.

कलेक्ट्रेट में बैठक में डीडीसी शैलजा शर्मा ने कहा कि सबसे पहले सरकारी कर्मी प्रण लें कि वह बाल विवाह व दहेज का समर्थन नहीं करेंगे. आज कल ऐसा देखने को मिलता है कि पढ़े लिखे लोग भी इस कुरीति का समर्थन कर रहे हैं. इससे परहेज करें. लोगों को इससे दूर होने की सलाह दें. कम उम्र में शादी होने से भावी पीढ़ी कमजोर व अक्षम होती जा रही है. सबको मिलकर इसे रोकने का प्रयास करना चाहिए.
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी डॉ बीएन सिंह ने कहा कि जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, विकास मित्र घर-घर, गली-गली, टोले-टोले, मोहल्ले में जाकर लोगों को जागरूक करें. शृंखला निर्माण के दिन प्रशासन की ओर से पेयजल, चिकित्सा दल के साथ सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. इस दौरान समाहरणालय सभा कक्ष में हस्ताक्षर अभियान के दौरान सभी पदाधिकारी व कर्मचारियों को दहेज नहीं लेने व देने की शपथ भी दिलाई गई. बैठक के बाद डीएम धर्मेंद्र सिंह, डीडीसी शैलजा शर्मा, अपर समाहर्त्ता रंगनाथ चौधरी, अपर समाहर्त्ता आपदा सुशांत कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी डॉ बीएन सिंह, डीपीओ मो कबीर, वरीय उप समाहर्त्ता सह डीपीआरओ अनिल कुमार आर्य, नजारत उप समाहर्त्ता राजीव रंजन सहित सभी पदाधिकारी व कर्मचारी ने मानव शृंखला निर्माण पर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की.
पदाधिकारियों व कर्मचारियों को दहेज नहीं लेने की शपथ दिलायी
मानव शृंखला को लेकर हस्ताक्षर अभियान की हुई शुरुआत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें