प्रतिक्रिया l पहले भी जतायी थी चिंता, प्रशासन पर लगाया उपेक्षा का आरोप
Advertisement
सुरक्षा व्यवस्था होती, तो नहीं होती हत्या
प्रतिक्रिया l पहले भी जतायी थी चिंता, प्रशासन पर लगाया उपेक्षा का आरोप प्रभात खबर में सुरक्षा पर चार जनवरी को प्रकाशित हुई थी खबर मुजफ्फरपुर : सर्राफा बाजार में बुधवार की रात व्यवसायी रोहित कुमार की हत्या पर खुदरा सर्राफा संघ व थोक सर्राफा संघ ने गुरुवार को दुकानें बंद रखने का ऐलान किया. […]
प्रभात खबर में सुरक्षा पर चार जनवरी को प्रकाशित हुई थी खबर
मुजफ्फरपुर : सर्राफा बाजार में बुधवार की रात व्यवसायी रोहित कुमार की हत्या पर खुदरा सर्राफा संघ व थोक सर्राफा संघ ने गुरुवार को दुकानें बंद रखने का ऐलान किया. व्यवसायियों ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि सर्राफा बाजार में इस तरह की घटना से हमलोग भयभीत हैं. ऐसे हालात में व्यवसाय करना मुश्किल है. पुलिस व्यवस्था की नाकामी के कारण ऐसी घटना हुई है. प्रभात खबर ने सर्राफा कारोबारियों की असुरक्षा को लेकर चार जनवरी को मामला उठाया था. व्यापारियों ने कहा था कि यहां पहले पुलिस तैनात रहती थी, लेकिन अब पुलिस गश्ती नहीं होती. इस कारण हमलोग असुरक्षित हैं.
घटना से डरे हुए
हैं व्यवसायी
इस घटना के बाद व्यवसायी डरे हुए हैं. किसी की दुकान में घुस कर गोली मार देने की घटना छोटी नहीं है. हमलोग इसकी घोर निंदा करते हैं और पुलिस से मांग करते हैं कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करे. इस घटना से पूरा सर्राफा बाजार दुखी है. व्यवसायियों को पूरी सुरक्षा चाहिए. तभी वे अपना व्यापार कर पायेंगे
सुरेश ठाकुर, अध्यक्ष, खुदरा सर्राफा संघ
प्रशासन हमलोगों
को दे सुरक्षा
कुछ दिन पहले ही हमलोगों ने असुरक्षा को लेकर सवाल उठाया था, आज वह दिख गया. यह घटना बहुत निंदनीय है. सर्राफा व्यवसायी ऐसे माहौल में कैसे काम करेंगे. यहां पुलिस की स्थायी व्यवस्था नहीं है, जबकि इतना बड़ा मार्केट है. पूरे उत्तर बिहार के लोग यहां खरीदारी करने आते हैं. प्रशासन हमलोगाें को सुरक्षा दे.
संजय कुमार, सचिव, थोक सर्राफा संघ
शहर की यह
घटना निंदनीय
शहर की इस घटना से हमलोग अचंभित हैं. शांति-व्यवस्था बहाल करने में पुलिस ढीली पड़ गयी है. ऐसी घटना काफी निंदनीय है. बड़े बाजार में जहां लोगों का अाना-जाना नियमित हाेता है, वहां व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर देना आसान नहीं है. पुलिस मुस्तैद होती, तो ऐसी घटना नहीं होती. चैंबर इस दुखद घटना की निंदा करता है.
सज्जन शर्मा, अंकेक्षक, चैंबर ऑफ कॉमर्स
आपराधिक घटनाओं
से मिले मुक्ति
इस तरह की घटना से हमलोगों को हैरानी है. कुछ दिन पूर्व से आपराधिक घटनाओं में कमी आयी थी, लेकिन व्यवसायी की हत्या ने फिर से पुराना माहौल याद दिला दिया. एसएसपी से मिल कर व्यावसायिक सुरक्षा की मांग की जायेगी. आपराधिक वारदातों से जबतक मुक्ति नहीं मिलेगी, यहां के कारोबारी निडर होकर व्यवसाय नहीं कर पायेंगे.
अंबिका ढंढारिया, इस्लामपुर व्यवसायी
राज कुमार राजू, पूर्व पार्षद सह स्वर्ण व्यवसायी : शहर में दिनोंदिन अपराध बढ़ रही है. इससे व्यवसायियों में भय का माहौल है. सर्राफा मंडी में हमलोग शुरू से सुबह से लेकर शाम को दुकान बढ़ाने तक पुलिस गश्ती की मांग करते रहे हैं. जब कोई हादसा होता है, तो गश्ती होती है, उसके बाद स्थित यथावत हो जाती है.
तार बाबू प्रसाद, स्वर्ण व्यवसायी : चारों ओर बढ़ रहे अपराध से व्यवसायी सहमे हैं. इस घटना के बाद से स्थिति यही लग रही है कि शाम होते ही हमलोगों को दुकान बढ़ा कर अपने घर को चले जाना होगा. हम सभी व्यवसायी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. पुलिस केवल गाड़ी का कागज चेक करती है.
सुजीत चौधरी, उप मंत्री, सर्राफा संघ : हमारे समाज के जिस बच्चे की हत्या हुई है, वह बहुत सीधा बच्चा था. इस घटना के बाद से व्यवसायियों में भय का माहौल है. प्रशासन अविलंब ठोस कदम उठाये. कई सर्राफा व्यवसायियों का आर्म्स लाइसेंस का आवेदन लंबित है, उस पर प्रशासन शीघ्र कार्रवाई करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement