19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसकेएमसीएच से हटेगा अतिक्रमण

मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच परिसर से अतिक्रमण हटाने के लिए गुरुवार को अपर समाहर्ता धनंजय ठाकुर की अध्यक्षता में एसकेएमसीएच में बैठक हुई. प्राचार्य डीके सिन्हा के साथ एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार व मुशहरी सीओ दीपेंद्र भूषण सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में बताया गया कि एसकेएमसीएच परिसर व कॉलेज के आसपास के जमीन पर अतिक्रमण […]

मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच परिसर से अतिक्रमण हटाने के लिए गुरुवार को अपर समाहर्ता धनंजय ठाकुर की अध्यक्षता में एसकेएमसीएच में बैठक हुई. प्राचार्य डीके सिन्हा के साथ एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार व मुशहरी सीओ दीपेंद्र भूषण सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

बैठक में बताया गया कि एसकेएमसीएच परिसर व कॉलेज के आसपास के जमीन पर अतिक्रमण कारी कब्जा किये हुए हैं.
यह मामला भी सामने आया कि अतिक्रमण करने वाले अस्पताल की जमीन पर दुकान बनवा कर किराया भी वसूल करते हैं.

इस दौरान अधिकारियों ने एसकेएमसीएच के अतिक्रमित किये गये स्थलों जांच पड़ताल भी की. कई लोग से पूछताछ भी किया. प्राचार्य डीके सिन्हा ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को खाली कराने के लिए नोटिस निर्गत किया जायेगा. इसके बावजूद अगर जगह खाली नहीं करते हैं तो पुलिस बल के साथ बल पूर्वक परिसर सहित अन्य अस्पताल की जमीन को खाली कराया जायेगा. फिलहाल इन लोगों को खुद से अतिक्रमण हटाने के लिए 21 दिनों का मोहलत दिया गया है.

गौरतलब है कि इससे पूर्व भी कई बार अस्पताल परिसर से अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन यह कार्रवाई खानापूर्ति ही साबित हुआ. अतिक्रमण हटाने के नाम पर कुछ दुकानों को इधर से उधर कर दिया जाता था. इसका लाभ उठा कर अतिक्रमणकारी भू माफियाओं के सहयोग से अस्पताल के अगल-बगल के जमीन पर कब्जा जमा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें