मुजफ्फरपुर: बैंक कर्मियों की मिलीभगत से जाली हस्ताक्षर कर इंदिरा आवास झटकने के मामले का खुलासा हुआ है. मामला सकरा प्रखंड के बाजी बुजरुग पंचायत का है. मुख्यमंत्री के सेवा यात्र के दौरान अंजू देवी, राम दुलारी देवी, कुलपति देवी व मंजू देवी ने सीएम के जनता दरबार में शिकायत दर्ज करायी थी कि उनके नाम का इंदिरा आवास का पैसा का उठाव कर लिया गया है.
इस मामले में पंचायत के सत्येंद्र भगत, बिजली भगत व चुल बुल भगत पर इंदिरा आवास के नाम पर सभी लाभुकों से पांच सौ रुपया एवं दो फोटो लेने का आरोप लगाया गया था.
मामले की जांच का जिम्मा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को दिया गया. जांच के बाद डीपीओ ने बैंक कर्मियों की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए रिपोर्ट दी कि बैंक में लाभुकों का फर्जी हस्ताक्षर कर लाभुकों के नाम से राशि का निकासी किया गया है. पूरा खेल बिचौलिया के माध्यम से होने की भी पुष्टि हुई है. इसी पंचायत के राम नरेश शर्मा ने तत्कालीन पंचायत समिति के पत्नी पर इंदिरा आवास के नाम पर पैसा वसूल करने का आरोप लगाया था.