मुजफ्फरपुर : पूर्व मंत्री शंभु शरण ठाकुर की 6वीं पुण्यतिथि सोमवार को मनायी गयी. प्रेस क्लब में विकास परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने मंत्री के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला़ सांसद अजय निषाद ने कहा कि शंभु बाबू की सलाह बिहार के दिग्गज नेता लेते थे. शिक्षण संस्थान के निर्माण में उन्होंने अहम योगदान दिया था.
पूर्व मंत्री हिंद केसरी यादव ने उन्हें अपना अभिभावक बताया. पूर्व विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने भी उनके व्यक्तित्व पर अपनी राय रखी. कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष हर्षवर्धन ठाकुर व संचालन अशोक झा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सुनील पांडेय ने किया. मौके पर पूर्व मेयर समीर कुमार, शब्बीर अहमद, भाजपा नेता रवींद्र प्रसाद सिंह शिशिर कुमार नीरज, भूपाल भारती उपस्थित थे़