मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार में शीतलहर का प्रकोप जारी है. मुजफ्फरपुर में शनिवार को न्यूनतम व अधिकतम तापमान का अंतर कम गया. पूरे दिन तेज हवा के कारण ठंड में गिरावट दर्ज हुई. शहर के व्यस्त माने जाने वाले माेतीझील, सरैयागंज, कल्याणी जैसी जगहों पर भीड़ नहीं दिखी. कई जगहों पर लोग अलाव को घेरे […]
मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार में शीतलहर का प्रकोप जारी है. मुजफ्फरपुर में शनिवार को न्यूनतम व अधिकतम तापमान का अंतर कम गया. पूरे दिन तेज हवा के कारण ठंड में गिरावट दर्ज हुई. शहर के व्यस्त माने जाने वाले माेतीझील, सरैयागंज, कल्याणी जैसी जगहों पर भीड़ नहीं दिखी. कई जगहों पर लोग अलाव को घेरे दिखे.
दोपहर में हल्की धूप भी निकली, लेकिन उसका कोई असर नहीं दिखा. अधिकतम तापमान में 1.3 डिग्री की गिरावट हुई. शाम चार बजते-बजते लोग अपने घरों में दुबक गये. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को आठ सालों में सबसे ठंडा दिन रहा. अधिकतम 15.7 व न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री रहा.
6 जनवरी को पिछले आठ साल का तापमान
साल अधिकतम न्यूनतम
2010 16.3 5.9
2011 18.6 7.6
2012 19.2 12.4
2013 16.9 5.6
2014 20.6 9.4
2015 18.3 9.5
2016 24.1 6.7
2017 17.5 9.0
2018 15.7 6.8
धूप निकलने पर भी राहत नहीं
हवा चलने से कनकनी, सड़कों पर नहीं दिखी भीड़
जरूरी न हो तो यात्रा नहीं करें.
नियंत्रित गति से गाड़ी चलायें, ब्लिंकर लाइट्स को यूज करें .
फॉग लैंप यूज करें ,हैडलाइट्स को लो बीम पर जला कर रखें.
ड्राइविंग के दौरान मोबाइल इस्तेमाल न करें.
हीटर ऑन रखें,ताकि अंदर की तरफ से साफ दिखाई दे सके.
रोड पर की गयी व्हाइट मार्किंग और राइट एज को गाइडेंस के लिए इस्तेमाल करें.
जब भी टर्न लेना है, तो प्रॉपर सिग्नल दें.
जरूरत पड़ने पर अगर रोड साइड गाड़ी खड़ी करनी पड़े, तो ब्लिंकर्स को जरूर ऑन रहने दें
आगे भी रहेगी कनकनी
छाया रहेगा कोहरा
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले दो दिनों तक कोहरा व कनकनी रहेगी. रविवार आसमान साफ होने के बाद भी लोगों को कनकनी महसूस होगी.