मुजफ्फरपुर : प्रखंड में अलग-अलग जगहों पर ठंड से छह लोगों की मौत हो गयी. मीनापुर में दो, कुढ़नी में दो, औराई में एक और बंदरा में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं तुर्की आरटीपीएस काउंटर पर आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिये कतार में खड़ी किशोरी पूजा कुमारी बेहोश होकर गिर पड़ी. लोगों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
Advertisement
प्रखंडों में ठंड से छह लोगों की मौत
मुजफ्फरपुर : प्रखंड में अलग-अलग जगहों पर ठंड से छह लोगों की मौत हो गयी. मीनापुर में दो, कुढ़नी में दो, औराई में एक और बंदरा में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं तुर्की आरटीपीएस काउंटर पर आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिये कतार में खड़ी किशोरी पूजा कुमारी बेहोश होकर गिर पड़ी. लोगों […]
कुढ़नी प्रतिनिधि के अनुसार बुधवार की रात ठंड से कुढ़नी निवासी व राजद पंचायत अध्यक्ष गंगा राय (65) की मौत हो गयी. दूसरी घटना, चढुआ गांव में गुरुवार की सुबह हुई. यहां ठंड की चपेट में आने से दिलीप सिंह के पुत्र सोनू कुमार (13) की मौत हो गयी. मुखिया उदय चौधरी ने घटना की पुष्टि कर दाह संस्कार के लिए कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये. राजद पंचायत अध्यक्ष के निधन पर मुखिया गोपी यादव, राजद नेता प्रदीप यादव, आदित्य कुमार, शंभू राय, भोला राय ने शोक जताया.बंदरा प्रतिनिधि के अनुसार बुधवार की रात ठंड के कारण तेपरी गांव के 79 वर्षीय मदन चौधरी मौत हो गयी.
इसकी पुष्टि मुखिया कृष्णा कुमारी व सरपंच विश्वनाथ राम ने की. ठंड के कारण क्षेत्र में फीवर व कोल्ड डायरिया के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. औराई प्रतिनिधि के अनुसार गुरुवार को खेत में काम करने के दौरान ठंड लगने से खेतलपुर निवासी मो अंजार (43) की मौत हो गयी. पंचायत समिति सदस्य शरीफ आलम ने बताया कि अंजार खेत में काम करने गया थ.
ठंड लगने से उसने दम तोड़ दिया. वहीं. सीओ शंकरलाल विश्वास ने बताया कि प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement