मुजफ्फरपुर: बृजबिहारी हत्याकांड मामले में शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला को मंगलवार रात 9.48 बजे विशेष कारा भागलपुर भेज दिया गया.
उन्हें मुख्यालय के निर्देश पर स्थानांतरण किया गया है. मेडिकल जांच के बाद उन्हें एंबुलेंस से भागलपुर भेजा गया. डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद उन्हें फिट बताया है. उनके मुजफ्फरपुर जेल में रहने पर लोकसभा चुनाव में मतदान प्रभावित होने की आशंका है. पिछले दिनों जब उन्हें जेल से मुजफ्फरपुर सिविल मुन्ना शुक्ला भेजे कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया, तो उन्होंने अपनी पत्नी व वैशाली क्षेत्र की निर्दलीय उम्मीदवार अन्नु शुक्ला के समर्थन की अपील की थी.
जानकारी के अनुसार, शाम छह बजे केंद्रीय कारा में मुख्यालय का निर्देश आया कि मुन्ना शुक्ला को विशेष कारा भागलपुर स्थानांतरण कर दिया जाय. जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने मुख्यालय के निर्देश के बाद डॉक्टरों की टीम को जांच के लिये बुलाया. रात्रि के 8.50 बजे सीएस ज्ञान भूषण मेडिकल जांच के लिये डॉक्टरों की टीम के साथ केंद्रीय कारा पहुंचे. डॉक्टरों की टीम ने 9.20 तक उनकी मेडिकल जांच की. इसके बाद टीम ने शुक्ला को फिट बताया. टीम ने उन्हें एंबुलेंस से भागलपुर भेजने की बात कही. भागलपुर स्थानांतरण होते समय मुन्ना शुक्ला की पत्नी अन्नु शुक्ला भी उनसे मिलने जेल पहुंची थीं.
इस बीच, एसडीओ पूर्वी, एएसपी व डीएसपी केंद्रीय कारा पहुंच चुके थे. रात्रि के 9.48 बजे शुक्ला को एंबुलेंस से विशेष कारा भागलपुर के लिये सुरक्षाकर्मियों के साथ रवाना कर दिया गया. जेल के मेन गेट पर श्री शुक्ला के समर्थकों ने एंबुलेंस को रोकने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने बल पूर्वक उन्हें हटा एंबुलेंस को रवाना कर दिया.