Advertisement
सड़क पर तड़प रहा था शिक्षक देख कर निकल गयी पुलिस
निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने दरभंगा फोरलेन को किया जाम मुजफ्फरपुर : अहियापुर के मिठनपुरा चौक के पास एक अनियंत्रित बोलेरो चालक ने पंचायत शिक्षक को रौंद दिया. उसी वक्त वहां से गुजर रही पुलिस जीप पर सवार पुलिसकर्मियों ने दुर्घटना को देखने के बाद भी जख्मी को अस्पताल […]
निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने दरभंगा फोरलेन को किया जाम
मुजफ्फरपुर : अहियापुर के मिठनपुरा चौक के पास एक अनियंत्रित बोलेरो चालक ने पंचायत शिक्षक को रौंद दिया. उसी वक्त वहां से गुजर रही पुलिस जीप पर सवार पुलिसकर्मियों ने दुर्घटना को देखने के बाद भी जख्मी को अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठायी.
स्थानीय लोगों के सहयोग से बुरी तरह जख्मी शिक्षक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ ही बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान मीनापुर थाने के दरहीपट्टी गांव निवासी माे गुलाम नवी के पुत्र मो फखरुद्दीन (35) के रूप में की गयी. शिक्षक के पिता ने पुलिस को बताया कि वह सुबह में दवा लेने के लिए ग्लैमर बाइक से शहर जा रहा था. इसी दौरान सुबह करीब दस बजे मिठनपुरा चौक के पास एनएच 57 फोरलेन पार करने के दौरान बखरी की ओर से आ रही बोलेरो उसे रौंदते हुए निकल गयी. सूचना मिलने के बाद जब वह निजी अस्पताल पहुंचा, तो इलाज के दौरान उसकी मौत हो चुकी थी.
जख्मी को देखने के बाद भी पुलिस जीप को मौके पर नहीं रोके जाने से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. पुलिस पर अवैध वसूली में लिप्त रहने का आरोप लगा कर लोगों ने एनएच 57 मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन को मिठनपुरा चौक के पास जाम कर दिया. स्थानीय मुखिया व थानाध्यक्ष के सहयोग से लोगों को समझा कर करीब एक घंटे बाद जाम हटाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement