मुजफ्फरपुर. नगर निगम सरकार के छह माह के कार्यकाल में दूसरी निगम बोर्ड की सामान्य बैठक गुरुवार को होगी. मिठनपुरा के आम्रपाली ऑडिटोरियम में होनेवाली मीटिंग में नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा भी शामिल हाेंगे. वे अब तक नगर विधायक के हैसियत से शामिल होते थे, लेकिन इस मीटिंग में बतौर नगर विकास मंत्री शामिल हाेंगे. मंत्री मीटिंग में मौजूद रहेंगे. इसलिए पटना से विभाग के भी कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.
जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह भी मीटिंग में पहुंच सकते हैं. मंत्री की स्वीकृति मिलने के बाद मीटिंग की तैयारी को तेज कर दी गयी है. महापौर व उप महापौर खुद मीटिंग की तैयारी को लेकर बुधवार को निगम पहुंच समीक्षा की. मीटिंग में चर्चा के लिए 16 एजेंडा तैयार किया गया है.